Sunday, 23 August 2009

अजीब रिश्ता है हमारा ,

अजीब रिश्ता है हमारा ,
कोई नाता भी नही है ;
है मोहब्बत वो कहता भी नही है ;
बिना मिले चल जाए ऐसा भी नही है ।
बातों में सहमति कभी हो नही पाती ,
उनपे हो अंदेशा ऐसा भी नही है ;
नजदीकी से गुरेज है हरदम ,
मुझपे हो न भरोसा ऐसा भी नही है ;
हर चीज पे ऐतराज है वो करते ,
मुझपे हो न ऐतबार ऐसा भी नही है ;
शिकायतों की सूचि होती नही है कम ,
मेरी करें बुराई ऐसा भी नही है ;
चन्द कदम साथ वो चल नही पाते ,
कोई और हो साथी ऐसा भी नही है ;
दूरियां मुझसे बर्दास्त नही होती ,
सिर्फ़ मेरा हो जाए ऐसा भी नही है ;
मेरी मौत पे आंसू का कतरा भी न निकला ,
दूसरा दिन हो देखा उसने ऐसा भी नही है /

No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..