Sunday, 23 August 2009

अजीब रिश्ता है हमारा ,

अजीब रिश्ता है हमारा ,
कोई नाता भी नही है ;
है मोहब्बत वो कहता भी नही है ;
बिना मिले चल जाए ऐसा भी नही है ।
बातों में सहमति कभी हो नही पाती ,
उनपे हो अंदेशा ऐसा भी नही है ;
नजदीकी से गुरेज है हरदम ,
मुझपे हो न भरोसा ऐसा भी नही है ;
हर चीज पे ऐतराज है वो करते ,
मुझपे हो न ऐतबार ऐसा भी नही है ;
शिकायतों की सूचि होती नही है कम ,
मेरी करें बुराई ऐसा भी नही है ;
चन्द कदम साथ वो चल नही पाते ,
कोई और हो साथी ऐसा भी नही है ;
दूरियां मुझसे बर्दास्त नही होती ,
सिर्फ़ मेरा हो जाए ऐसा भी नही है ;
मेरी मौत पे आंसू का कतरा भी न निकला ,
दूसरा दिन हो देखा उसने ऐसा भी नही है /

No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..

डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित

 डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित  दिनांक 16 जनवरी 2025 को ताशकंद स्टेट युनिवर्सिटी ऑफ ओरिएंटल स्टडीज ...