Wednesday, 26 August 2009

सपने भी आज कल आते नहीं ;

सपने भी आज कल आते नहीं ;
अब कहाँ उनसे मुलाकाते करें /
दौड़ के सिने से लगते थे जो ;
बेगानों सी अब वो बातें करें ;
कैसे कह दूँ गैर है वो ;
बड़े लुत्फ़ से वो मेरी शिकायतें करें /
कभी सालों में टकरा जाते हैं अनजाने में हम ;
कैसे अनजानों सी मुलाकातें करें /
कैसे कहूँ वो यार नहीं है मेरा ;
मेरे पीछे वो गजब की करामातें करें /
सपने भी आज कल आते नहीं ;
अब कहाँ मुलाकातें करे /

1 comment:

  1. waah ky akhoob likha hai.........gahre bhav mein doobi kavita.

    ReplyDelete

Share Your Views on this..

अमरकांत : जन्म शताब्दी वर्ष

          अमरकांत : जन्म शताब्दी वर्ष डॉ. मनीष कुमार मिश्रा प्रभारी – हिन्दी विभाग के एम अग्रवाल कॉलेज , कल्याण पश्चिम महार...