Sunday, 30 August 2009

आखें खोलो भोर हुयी है ;

आखें खोलो भोर हुयी है ;:
दिन निकला है शोर हुयी है ;:
लोंगों को जल्दी है देर हुयी है :
आखें खोलो भोर हुयी है ,

सपने अच्छे ,दिल भी सच्चा ,
फिर भी देरी क्यूँ हो बच्चा ,
आखें खोलो देर हुयी है /
सपने तन्हाई में देखो;
ख्वाब जुदाई में देखो ;
आखें खोलो कोई है बैठा देर हुयी है ,
अब तो जागो भोर हुयी है /

आखों पे है माया का परदा ,
झूठे सायों का परदा ,
स्वार्थी भावों का परदा ,
दिल को खोलो , मन को मोडो ,
देर हुयी है ,
आखें खोलो भोर हुयी है /

जजबात अभी जो खोएं हैं ,
गैरों के पीछे जो मन को बोवे हैं ,
माँ ,बाप की तकलीफों पे सोयें हैं ;
उठ जाग ,मृगमरीचिका के पीछे न भाग ;
घर लौट देर हुयी है;
जाग मन के मन्दिर में भोर हुयी है ;
आखें खोलो भोर हुयी है /

No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..

डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित

 डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित  दिनांक 16 जनवरी 2025 को ताशकंद स्टेट युनिवर्सिटी ऑफ ओरिएंटल स्टडीज ...