Sunday, 16 August 2009

वक्त इंतजार नही करता ,

वक्त इंतजार नही करता ,
किसी से करार नही करता ;
वो मिलाएगा चंद कदम तेरे कदमों से ,
पर वो किसी के साथ नही चलता ;

गुजरते लम्हों संग रास्ता तय कर सके गर तुम ,
कुछ खोये लम्हों का वो हिसाब नही करता ;
समय के साथ चल सके अगर तुम ,
वो जिंदगी कभी बदहवास नही करता ;

वक्त इन्तजार नही करता ;
किसी से करार नही करता /

1 comment:

  1. बहुत बढ़िया लिखा है आपने! स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें!

    ReplyDelete

Share Your Views on this..

अमरकांत जन्मशती पर के एम अग्रवाल महाविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न ।

अमरकांत जन्मशती पर   के एम अग्रवाल महाविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न ।   कल्याण (पश्चिम) स्थित के. एम. अग्रवाल महाविद्...