Friday, 12 May 2023

कुछ गुनाह हो जाएं तसल्ली होगी

 कुछ गुनाह हो जाएं तसल्ली होगी

वरना तो जिंदगी कोई खिल्ली होगी  ।


अपने हुक्मरानों से सवाल नहीं करती 

कौम यकीनन वो बड़ी निठल्ली होगी ।


काम बनने बिगड़ने के कई कारण होंगे 

पर दोहमतों के लिए काली बिल्ली होगी ।


झूठ के चटक रंगोंवाली चंचल लड़की 

जितनी शोख उतनी ही चिबिल्ली होगी ।


वक्त के साथ जरूरतें बदल जाती हैं

घर के कोने में पड़ी जैसे सिल्ली होगी ।


आते - जाते मुझे जाने क्यों चिढ़ाती है 

सोचना क्या शायद कोई झल्ली होगी ।


झूठ के रंगों से पूरी दुनियां गुलज़ार है 

यह बात यकीनन बड़ी जिबिल्ली होगी ।



डॉ मनीष कुमार मिश्रा

के एम अग्रवाल महाविद्यालय

कल्याण पश्चिम 


1 comment:

Share Your Views on this..

डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित

 डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित  दिनांक 16 जनवरी 2025 को ताशकंद स्टेट युनिवर्सिटी ऑफ ओरिएंटल स्टडीज ...