Sunday, 14 May 2023

आ गया खयाल तेरा नींद उड़ गई

 आ गया खयाल तेरा नींद उड़ गई

तेरी हर बात से बात मेरी जुड़ गई  ।


जो पसंद है तुम्हें मैंने वही बात की

फिर बात बात पर तुम कैसे लड़ गई ।


मैंने चाहा था तुम्हें ये अलग बात है 

बात ही बात में बात फिर बिगड़ गई  ।


मैं अकेला हो गया दूर तुम चली गई

मेरी आवाज़ पर जाने क्यों चिढ़ गई  ।


सालों बाद फिर मिले अनमने से लगे

हमारे बीच में कहीं कोई गांठ पड़ गई  ।


जब लिपट के दोनों ही रोए ज़ार ज़ार 

आंखों ही आंखों में आंख फिर गड़ गई  ।


आंसुओं से धुल गया जो भी मलाल था 

रुकी - रुकी प्यार की बात फिर बढ़ गई  ।


डॉ मनीष कुमार मिश्रा
कल्याण पश्चिम
महाराष्ट्र

No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..

सनातन शब्द का पहला प्रयोग

"सनातन" शब्द का प्रयोग बहुत प्राचीन है और यह संस्कृत साहित्य में कई ग्रंथों में मिलता है। लेकिन अगर हम इसकी पहली उपस्थिति की बात क...