दहकती धरती ,
तपता आसमान;
चिलमिलाती धुप में ,
खटता इंसान ;
भूख से लड़ता ,
तकलीफों से ना डरता ;
अपनी इज्ज़त सहेजता ,
बच्चों में आस पालता ;
परिस्थितियों से जूझता ;
अपनो को संभालता ,
साधारण आदमी [comman man] कहलाता ;
गरीबी से ना हार मानता ,
ये असाधारण इन्सान /
lajawaab..........shandar.
ReplyDeleteदहकती धरती ,
ReplyDeleteतपता आसमान;
चिलमिलाती धुप में ,
shabdon kaa achchaa pryog kiyaa hai aapne