Tuesday, 30 June 2009

जब मै ही ना इन्सान हुआ /

बचपन की सीख
ईश्वर का मान करो ;
पढाई पे ध्यान करो /

जवानी की रीती
काम में तल्लीन रहो ;
bhagawaan में मन लीन रखो /
बुढापे की नीती
माया मोह त्याग दो ;
ईश्वर पे ध्यान दो /

कुछ काम ना आई ;

बचपन बीता जवानी बीती ;
बुढापा भी जाने को है ;
काम हुआ ;
ध्यान हुआ ;
ईश्वर मिलता भी कैसे ?
जब मै ही ना इन्सान हुआ /

No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..

राहत इंदौरी के 20 चुनिंदा शेर...

 राहत इंदौरी के 20 चुनिंदा शेर... 1.तूफ़ानों से आँख मिलाओ, सैलाबों पर वार करो मल्लाहों का चक्कर छोड़ो, तैर के दरिया पार करो 2.गुलाब, ख़्वाब, ...