Tuesday, 30 June 2009

जब मै ही ना इन्सान हुआ /

बचपन की सीख
ईश्वर का मान करो ;
पढाई पे ध्यान करो /

जवानी की रीती
काम में तल्लीन रहो ;
bhagawaan में मन लीन रखो /
बुढापे की नीती
माया मोह त्याग दो ;
ईश्वर पे ध्यान दो /

कुछ काम ना आई ;

बचपन बीता जवानी बीती ;
बुढापा भी जाने को है ;
काम हुआ ;
ध्यान हुआ ;
ईश्वर मिलता भी कैसे ?
जब मै ही ना इन्सान हुआ /

No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..

अमरकांत जन्मशती पर के एम अग्रवाल महाविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न ।

अमरकांत जन्मशती पर   के एम अग्रवाल महाविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न ।   कल्याण (पश्चिम) स्थित के. एम. अग्रवाल महाविद्...