अनिभिज्ञ हूँ , अवरुद्ध हूँ ;
अदृश्य हूँ , अदृष्ट हूँ ;
अभीष्ट नही जो तुझे ;
वो तेरा अधिष्ट हूँ /
अनुरोध हूँ , अवरोध हूँ ;
अज्ञान हूँ , अनजान हूँ ;
जो पुरा ना हो सका ,
वो तेरा अरमान हूँ /
अप्राय हूँ , अभिप्राय हूँ ;
आवेश हूँ , अवशेष हूँ ;
मन में तेरे छुपा हुआ ,
उलझनो का आक्रोष हूँ /
अमान्य हूँ , अवमान्य हूँ ;
अरीती हूँ , अप्रिती हूँ ;
जो स्वीकार ना कर सकी ,
वो तेरा अतीत हूँ /
ATI SUNDER ABHIVAYAKTI....SHABDO KA ADHBHUT CHAYAN .....HRIDAY KO CHUNE WALI KAVITA....BADHAI.
ReplyDelete