Thursday, 11 May 2023

लफ्ज़ लफ्ज़ जो लिखा वो तेरा खयाल है

 














लफ्ज़ लफ्ज़ जो लिखा वो तेरा खयाल है 

क्या करूंगा बिन तेरे यही बड़ा सवाल है । 


ख़्वाब कोई है नहीं बढ़ के मुझसे भी बुरा 

तुम नहीं तो क्या कहूं ये जिंदगी मुहाल है ।


जाने किस गुनाह की जिंदगी सज़ा रही 

नशा रहा तो ठीक था होश पर मलाल है ।


सर्द रात की हवा मुझे लिपट के रो पड़ी 

तरह तरह के हादसों में जिंदगी निहाल है ।


रंज और जुनून का जुलूस ले निकल पड़ा 

शब्द शब्द उड़ रहा तेरे गालों का गुलाल है ।


                  डॉ मनीष कुमार मिश्रा

                  के एम अग्रवाल महाविद्यालय

                  कल्याण पश्चिम

                   महाराष्ट्र।















3 comments:

  1. शानदार गज़ल।
    ----
    जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना शुक्रवार १२ मई २०२३ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं।
    सादर
    धन्यवाद।

    ReplyDelete
  2. बहुत उम्दा हृदय स्पर्शी सृजन।

    ReplyDelete

Share Your Views on this..

International conference on Raj Kapoor at Tashkent

  लाल बहादुर शास्त्री भारतीय संस्कृति केंद्र ( भारतीय दूतावास, ताशकंद, उज्बेकिस्तान ) एवं ताशकंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ ओरिएंटल स्टडीज़ ( ताशकं...