Wednesday, 10 May 2023

सूखे कई गुलाब

 सूखे कई गुलाब किताब में रह गए

हम यूं जिंदगी के हिसाब में रह गए ।


मैंने सोचा आज तो ईद मुबारक होगी 

वो चांद आया पर हिजाब में रह गए । 


कुछ न बन पाए तो जहीन बन गए

यूं हर एक को करते आदाब रह गए ।


सवाल सारे गलत थे जो जिंदगी में 

हम उलझे उनके ज़बाब में रह गए ।


           डॉ मनीष कुमार मिश्रा 





No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..

लास्लो क्रास्नाहोर्काई : 2025 के नोबेल पुरस्कार विजेता हंगेरियाई लेखक

 लास्लो क्रास्नाहोर्काई : 2025 के नोबेल पुरस्कार विजेता हंगेरियाई लेखक  बीसवीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में जब विश्व साहित्य ने उत्तर-आधुनिक य...