Tuesday, 30 June 2009

जब मै ही ना इन्सान हुआ /

बचपन की सीख
ईश्वर का मान करो ;
पढाई पे ध्यान करो /

जवानी की रीती
काम में तल्लीन रहो ;
bhagawaan में मन लीन रखो /
बुढापे की नीती
माया मोह त्याग दो ;
ईश्वर पे ध्यान दो /

कुछ काम ना आई ;

बचपन बीता जवानी बीती ;
बुढापा भी जाने को है ;
काम हुआ ;
ध्यान हुआ ;
ईश्वर मिलता भी कैसे ?
जब मै ही ना इन्सान हुआ /

Saturday, 27 June 2009

आसाधारण इन्सान

दहकती धरती ,

तपता आसमान;

चिलमिलाती धुप में ,

खटता इंसान ;

भूख से लड़ता ,

तकलीफों से ना डरता ;

अपनी इज्ज़त सहेजता ,

बच्चों में आस पालता ;

परिस्थितियों से जूझता ;

अपनो को संभालता ,

साधारण आदमी [comman man] कहलाता ;

गरीबी से ना हार मानता ,

ये असाधारण इन्सान /

Friday, 26 June 2009

ख़बर न हुयी /

आवाज पे ,उनकी नजर ना उठी ;

पुकार पे ,मेरी पलक ना झुकी ;

कैसा वक्त था वो ,

साथ थे हम और हमें ख़बर ना हुयी /

राहों में साथ थी ;

एक ही मंजिल की तलाश थी ;

कब साथी बदल गए ,

किसी को ख़बर ना हुयी ;

घर और काम के बिच चंद लम्हों का फासला था ;

बरसों से एक ही आने जाने का रास्ता था;

लाश पड़ी रही चौराहे पे दिन भर ;

किसी को उसके घर की ख़बर ना हुयी /

Thursday, 25 June 2009

यूं.जी. सी . का तुगलकी फरमान ,जागो इंडिया जागो

मै बार -बार university grant commission के उस फैसले के ख़िलाफ़ आवाज उठा रहा हूँ ,जिसमे वे एक बार
M.PHIL/Ph.D वालो को योग्य तो कभी अयोग्य बताकर उनके साथ मजाक कर रहे है । १ जून २००९ को आए उनके
NOTIFICATION के हिसाब से अब M।PHIL STUDENTS डिग्री कॉलेज मे पढाने के योग्य नही हैं । अब कोई बताये की जो लोग मेहनत से यह डिग्री पाने के लिए काम कर रहे थे , उनका अब क्या होगा ?

इसका जवाब कौन देगा ?
नया मामला निम्नलिखित है

UNIVERSITY GRANTS COMMISSION
BAHADURSHAH ZAFAR MARG
NEW DELHI-I 10 002
UGC (MINIMUM QUALIFICATIONS REQUIRED FOR THE APPOINTMENT
AND CAREER ADVANCEMENT OF TEACHERS IN UNIVERSITIES AND
INSTITUTIONS AFFILIATED TO IT) (3RD AMENDMENT), REGULATION 2009.
TO BE PUBLISHED IN THE GAZETTE OF INDIA
PART Ill, SECTION-4
F.1-1/2002(PS)Exemp.
1" June, 2009
NOTIFICATION
In exercise of the powers conferred by clause (e) & (g) of sub-section (1) of Section 26 read
with Section 14 of University Grants Commission Act 1956 (3 of 1956), and in supersession of the
University Grants Commission (Minimum Qualifications required for the appointment and Career
Advancement of teachers in universities and institutions affiliated to it) (1st Amendment),
Regulation, 2002 dated 315t July, 2002 and University Grants Commission (Minimum
Qualifications required for the appointment and Career Advancement of teachers in universities
and institutions affiliated to it) (2nd Amendment), Regulation 2006 dated 14.06.2006, the
University Grants Commission hereby makes the following Regulations to amend the University
Grants Commission (Minimum Qualifications required for the appointment and Career
Advancement of teachers in universities and institutions affiliated to it) Regulation, 2000, namely:-
I. Short Title, Application and Commencement:
I. These regulations may be called University Grants Commission (Minimum
Qualifications required for the appointment and Career Advancement of teachers in
universities and institutions affiliated to it) (3`d Amendment), Regulation 2009.
2. They shall apply to every university established or incorporated by or under a
Central Act, Provincial Act or a State Act, every institution including a constituent
or an affiliated college recognized by the Commission, in consultation with the
university concerned under clause (f) of Section 2 of the University Grants
Commission Act 1956, and every institution deemed to be a university under
section 3 of the said Act.
Ihev shall come into force with effect from the date of their publication in the
(la/cite of India.
In the ANNEXI:RE to the University Grants Commission (Minimum Qutltficaua»
required for the appointment and Career A , the followmgchas ptovtdedtlnttes
ancen-lent (11
and institutions affiliated to it) Regulation, 2000
Note to Regulation 1.3.3. 1.43. I.5.3 and I.6.1:
°NI;1 shall remain the compulsory requirement for appointment .^.
Lecturer even for candidates having Ph.D degree. Ilowevct the
candidates who have completed MPhil degree or have submitte
Ph.D. thesis in the concerned subject uplo 3December. 1`1`)' ;ur
exempted from appearing in the NET examination
thy'
the said Note to Regulation 13.3. 14 3. 1.5.3 and 1 .6 1 was s su
substituted bo
um QualiliLali^me
tollow6mg para. vide University Grants Commission M
equiredfor the appointment and Career Advancement of teachers in anise siue^
Regulation 200'_:
,_ NUT shall remain compulsory requirement toi appointmeu
lecturer even for candidates having PhD. Degree. ovIIvevC^
candidates who have completed M Phil. Degree by
December.1993 or have submitted Ph.D thesis to the Unive sit
ject on or be fore 31" Dc, ember 200' are exempted
the concerned sub s c,
tfr de ee, eth y shall Ihn case to lpt s ans NI
omobt
appearing in
l'h.D the
examination
in lo tile I I the
in
elholv WOV is appointmentr and (u er
CAodmvmaniscseiomnent of teachers in universities and institutions affiliated to u ^to^ ni^,o
Amendment). Regulation 2002, was turther substituted by the following
oAf the Unisersn} G rantsn Commissioin (Mimum Qualifications required I'll the
appointment and C Amendment).
Alvan) Regulation 2006^s in universities and instiuni^^ro
affiliated to it) (2 °d
NF.T shall remain compulsory requirement for aplpoinl d
ith ost raduate degree.
g '11e Lecturer even for those w p rned suhleLt in the conce
u'.
candidates having Ph.D. Degree l vel teachto
evemptcd from NF;I for PG level and lIC e
candidates having M.Phil. degree in the concerned
exempted From NFT for UL, level teaching only:
Non,
the (II)ore prorision shall he subsiil"ted hr the following paragraph
'\1,
1 SLN1' shall remain the minimum eligihilitc condition for vecruiunu'i ^-
appoinunent of lecturers in (h,ivc die+ Colleges ' Instindinn.c.
Provided, however, that candidates, who are or have been awarded Ph.D.
degree in compliance of the "University Grants Commission (minimum
standards and procedure for award of Ph.D. Degree), Regulation 2009, shall be
exempt from
the requirement of the minimum eligibility condition
of NET/SLET
for recruitment and appointment of Assistant Professor or equivalent positions in
Universities /Colleges /Institutions. "
n
I Dr. R . h auhanl
Secretary, U.G.C.
To
The Assistant Controller
Publication Division
Government of India
Ministry of Urban Development Poverty Alleviation
Civil Lines
Delhi -110054.

Wednesday, 24 June 2009

ऐ दोस्त आज तेरे आंसू का हिसाब हो जाए

तेरी हँसी पे मेरा सीना चाक हो जाए ;
ऐ दोस्त आज तेरे आंसू का हिसाब हो जाए /
तेरा जाना जरूरी है आज तुजे समझाना है ;
मेरे बड़ते कदमो को अभी बहुत मंजिले पाना है /
कर नाज ख़ुद पे मेरी सफलता की तू सीढ़ी है ;
खिलखिला के हंस ऐ दोस्त तेरे सिने पे मेरे जूते की मोढी है /
अपने आंसू से तू मुझको उदास ना कर ;
जो बीत गया अब उसकी आस ना कर /
जानता हूँ तुझको मेरी तरक्की tujhe प्यारी हैं ;
मानता हूँ तेरे जज्बे को तुने जान मुजपे वारी है /
बहुधा बाँहों में जकडा है सिने से लगाया है ;
प्यार हूँ मै तेरा मैंने ही तेरे सिने में ख़जर घुसाया है /
मेरे प्यार तेरा इम्तहान है अब तो ;
मेरी तरक्की तेरे आंसू का जवाब है अब तो /
तू कहते थी तू जीवन में बहुत आगे जाएगा ;
इस दुनिया में अपना लोहा मनवाएगा /
तेरे सपनों को सही कराने का वक्त आया है अब तो ;
इसिलए ये छुरा तेरे सिने में समाया है/
तू कहती थी मेरी इक बात पे जान दे देगी ;
मेरी आवाज पे ईमान रख देगी /
मुझे भी प्यार है तुझसे , तेरा ईमान नही माँगा है ;
दे दुवा मुझको तेरे प्यार को मैंने पहचाना है /
झेल जाएगा हर दर्द को हंस के जानता हूँ मैं ;
आखिरी साँस पे भी दुवा होगी मानता हूँ मै /
क्या करूँ अतीत है तू वर्त्तमान कोई और है ;
जीवो आज पे ये संदेश साधू संतो से भरे इस देश का है /
भुत को वर्तमान या भविष्य से मिलायुं कैसे ;
मेरी तरक्की और सुख के बिच तुजको लायुं कैसे ?
गजब की मोहब्बत है तेरी ;
तेरी दुवा असर रखती है ;
जानता हूँ तू समजेगा मेरी मजबूरी को ;
देखेगा बड़े प्यार से काटते तेरे सिने को मेरे हाथ की छुरी को /

अब तुझसे क्यूँ है मिलना ?

अब उनसे क्यूँ है मिलना ?
क्यूँ भावो का फिर से खिलना ?
राहों में तुमने राह बदल दी ,
भावों में अभिप्राय बदल दी ;
रिश्तों की कठिनाई से भागी ,
कब अपनी सच्चाई पे जागी ;
उन लम्हों से फिर क्यूँ है जुड़ना ;
क्यूँ आधे जजबातों से मिलना ;
तुझको दिल की झंकार न भायी ;
तेरे प्यार की खुसबू मुरझाई ,
खोयी थी तू अपने ही सुख में ;
खोयी थी पैसों के बंधन में ;
तुजे चाहिए था इक रुतबा ,
प्यार नही अंहकार का जज्बा ;
गले लगाता था जिसको मैं ;
उनसे हाथ milaane क्यूँ है मिलना ;
फिर मिलके क्यूँ है टूटना /
उन होठों पे पुकार न होगी ;
वछों को सिने की दरकार न होगी ;
न मिलन की aah मन में ,
na bahon ki chah tan me ;
nayan न ढूंढेंगे नयनो को ;
भावों में पुकार न होगी ;
पत्थर से क्या बयां करूँगा ;
कोयले को कैसे गले का हार करूँगा ?
क्यूँ मिलाने kअ व्यवहार करूँ मै ;
क्यूँ ख़ुद पे अत्याचार करूँ मै ?




Sunday, 21 June 2009

जिंदगी की मेहरबानियाँ याद हैं /

वो हँसी शाम फिर न आएगी ;

वो चहकते दिन तू कैसे भुलाएगी ?

सदियाँ लगी थी दिल को करीब लाने में ;

एक पल में उसे कैसे भुलाएगी ?

वो नजरों से नजरें मिलाना याद है ;

तेरा यूँ ही चिडाना याद है ;

मेरे हाथों में तेरा हाथ याद है ;

तेरा शरमा के मुस्कराना याद है ;

आवाजों की खनक ,

सांसों की महक ;

तुझे बस यूँ ही देखना ;

अदा से तेरा अधखुली पलकों का खोलना ;

तेरा दौड़ कर सिने से लगना याद है ;

सांसों का सांसों से महकना याद है ;

आज भी तेरा डोली से जाना याद है ;

कितनी तड़प ,जब्त करते आंसू ,

औ मुस्कराना याद है ;

कितना अकेलापन माहौल की सनसनाहट ,

औ एक कोने में ख़ुद से आंसू छुपाना याद है ;

कितने ही जख्म खाए जिंदगी की राहों में ,

पर कोई गम न था ;

उन जख्मों को बहुतों ने कुरेदा ,

पर दर्द न था ;

लोंगों का खिल्ली उडाना याद है ;

मेरा आखें चुराना याद है ;

आखों के बहते आंसू औ मुस्कराना याद है ;

शिकवा किस की ,

गिला किसका ;

जिंदगी की मेहरबानियों पे तड़पना याद है ;

bhuke पेट दिन है गुजरे ,

खाली पेट रातें ;

जिंदगी याद है मुझे तेरी हर सौगातें ;

अपनो से अपनी हालत पे दबना याद है ;

चंद दिनों की खुशियाँ देकर ,

तेरा बरसों तडपाना याद है ;

जिंदगी तेरी मेहरबानियाँ याद है ;

अपनो की भीड़ में सालों गुजारी तनहाईयाँ याद है /

Friday, 19 June 2009

वो तेरा अतीत हूँ /

अंत हूँ ,अनन्त हूँ ;

आकर्षण हूँ , आमंत्रण हूँ ;

जो तू वश में ना कर सकी ,

वो तेरा अत्यंतर हूँ /

अरस्तु हूँ , अगस्त्य हूँ ;

अनुगामी हूँ , अभ्यस्त हूँ ;

जो तू ना पढ़ सकी ;

वो तेरा ही अर्थ हूँ /

अमूर्त हूँ , अभिभूत हूँ ;

अविरक्त हूँ , अभिव्यक्ति हूँ ;

जिसे ना तू जीत सकी ,

वो तेरी आशक्ति हूँ /

आगाज हूँ , आवाज हूँ ;

आस हूँ , अनायास हूँ ;

जिसे ना तू मिटा सकी ;

वो तेरा अहसास हूँ /

अभिज्ञान हूँ , अभिमान हूँ ;

आकार हूँ , अविकार हूँ ;

जो तू न संभाल सकी ,

वो तेरा अधिकार हूँ /

अमान्य हूँ , अवमान्य हूँ ;

अरीती हूँ , अप्रिती हूँ ;

जो स्वीकार ना कर सकी ,

वो तेरा अतीत हूँ /

Thursday, 18 June 2009

वो तेरा अतीत हूँ /

अनिभिज्ञ हूँ , अवरुद्ध हूँ ;

अदृश्य हूँ , अदृष्ट हूँ ;

अभीष्ट नही जो तुझे ;

वो तेरा अधिष्ट हूँ /

अनुरोध हूँ , अवरोध हूँ ;

अज्ञान हूँ , अनजान हूँ ;

जो पुरा ना हो सका ,

वो तेरा अरमान हूँ /

अप्राय हूँ , अभिप्राय हूँ ;

आवेश हूँ , अवशेष हूँ ;

मन में तेरे छुपा हुआ ,

उलझनो का आक्रोष हूँ /

अमान्य हूँ , अवमान्य हूँ ;

अरीती हूँ , अप्रिती हूँ ;

जो स्वीकार ना कर सकी ,

वो तेरा अतीत हूँ /

Wednesday, 17 June 2009

तेरा मुझसे क्या रिश्ता था

तेरा मुझसे क्या रिश्ता था ,
मेरा तुझसे क्या रिश्ता है ;
सब रिश्ता भूल गया /
याद हैं बस आखों के आंसू ;
सारा किस्सा भूल गया /
रातें आखों में कटी ;
रातों का अँधियारा भूल गया /
राहों में उलझा हूँ दिन भर ;
घर का रास्ता भूल गया /
बातों में उनके बिरहा होता था ,
आखों में मदिरालय ;
बहकूँ कैसे यार मेरे ;
मदहोशी ही भूल गया /

यूं . जी .सी का अत्याचार

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीसन कब कौन सा नियम ला देगी ,यह आजकल उसे भी नही मालूम। इसकी कीमत जिसे चुकानी पड़ रही है ,उसकी चिंता यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीसन को नही है । अब बात NET/SLET की ही ले लीजिये । कभी यह की UNIVERSITY LECTURERSHIP के लिये इन EXAMS को पास करना अनिवार्य है तो कभी PH।D/M.PHIL को छूट मिल जाती है । इस पर भी वह कायम नही रह पा रही है ।
अब सुनने मे आ रहा है की फ़िर से M.PHIL की मान्यता ख़त्म होने जा रही है । अब कोई इनसे यह पूछे की आप के आदेश के बाद जिन लोगो ने M।PHIL किया या कर रहे हैं अब उनका क्या होगा ?


UGC वालो इसका क्या जवाब दोगे ?

गम नही दूरियों का

गम नही कुछ दूरियों का ,
वक्त की मजबूरियों का ;
जब मिलन की आग हो ,
जलते बदन में एक प्यास हो ;
मन में एक मीठा भास हो /
सुनी रातें अहसास बडाती हैं ;
तेरा आभास दिखाती हैं ;
उगता सूरज एक विस्वास दिलाता है ;
मन अपना ही कयास लगाता है ;
जब दिल बेकरार हो ;
अलग मजा है मजबूरियों का ;
अगर बेइंतहा प्यार हो ;
उदासियों में भी आस हो /

Tuesday, 16 June 2009

पहली मुलाक़ात -----------------------

आज उनसे पहली मुलाक़ात हुई,
जो होनी थी ,वही छोड़ सब बात हुई ।

जो परी ख्वाबो मे आती रही अब तक,
उसके पहलू मे ही आज रात हुई ।

यूँ तो चोरी दोनों का कुछ-ना -कुछ हुआ पर,
खुश हैं दोनों ही,अजीब वारदात हुई .

Monday, 15 June 2009

तुम आओगे शहर में , मै न होऊँगा /

तुम आओगे शहर में ,
मैं ना होऊँगा ;
न उलझन तुम्हें होगी ,
ना मै रोऊँगा /
कुछ यादें टटोलेंगी,
कुछ पल कचोटेंगे ;
अपनो का साथ होगा ,
हँसी का कारोबार होगा ;
न होगी झिझक मन में ,
जब मै ना होऊँगा ;
खुशियों से भरी सुबहें होंगी ,
भावों से खिली रात ;
न होगी टीस मन में ,
ना होगी इच्छाओं की आस ;
न मचलेंगे सपने तेरे ,
ना बडेगी मेरी प्यास ;
तुम आओगे शहर में ,
मैं ना होऊँगा ;
न उलझन तुम्हें होगी ,
ना मै रोऊँगा /

वो आए शहर में ,

वो आए शहर में ,
हमें अनजान रख के चल दिए ;
समझते हैं हाले दिल तेरा ए हँसी ,
किसके साथ आए औ क्यूँकर चल दिए ;
आदतें जाती नही है ,
राहें बदल जाती हैं ;
बदन पिघलाते थे ,
दिल सुलगा के चल दिए /
वो शहर में आए ,
हमें अनजान रख के चल दिए /

Sunday, 14 June 2009

वह प्यार को ----------------------

वह प्यार को नया मोड़ देता है ,
रुमाल अपना मेरे पास छोड़ देता है ।

जात-पात ऊँच-नीच की गागर को ,
अक्सर कोई कन्हाई फोड़ देता है ।

हर एक नई मुलाकात के साथ ,
वह नया रिश्ता जोड़ देता है ।

तेवर बगावती हैं इसके बडे ,
मोहबत्त हर रिवाज को तोड़ देता है ।

Friday, 12 June 2009

एक जुगनू की भांति जुगजुगाता मैं रहा /

एक जुगनू की भांति जुगजुगाता मै रहा ;
चाँद की तरह मुसकराता वो रहा ;
पपीहे की प्यास मुझमे थी ,न मरी वो आस मुझमे थी ;
देवी सी काया तुझमे थी, पथ्थरों की माया तुझमे थी ;
तू सागर की लहरें , मै दरिया का पानी ;
तू बदलता मौसम , मै धरती की रवानी ;

तू चहक है, मौज है, और है एक नशा ;
मै आस हूँ, प्यास हूँ , और एक सदा ;
तू खिलखिलाती हँसी है, और है स्वछन्द धारा ;
मै दिल का दर्द हूँ ;और हूँ समय में सिमटी एक विचारधारा /
तू अजेय प्यार , जीवन को हर पल दर्द बना देती है ;
मै छुद्र वासना जो मन को बहका देती है ;
वासना को वक्त मिटा देता है , कमजोर बन देता है ;
तू कालजयी है ,धड़कन के साथ पली बड़ी है ;
हर गुजरे पल के साथ तकलीफ बढाती रहती है ;
जीवन को मृतप्राय ,जीने को दुसवार बनाती रहती है ;
मै छनिक ;तू सर्वदा ;
मै तिरिस्कृत ; तू आधिस्ठित ;
मै वासना , तू प्यार ;
तू आराधना ,मै अन्धकार /
मैं वासना ,तू प्यार /

Wednesday, 10 June 2009

आदित्य जी की याद मे --------------------------------

पिछले दिनों आप ने खबर पढ़ी होगी की हिन्दी के ३ ख्याति प्राप्त कवि मध्यप्रदेश मे सड़क दुर्घटना मे मारे गए । उसी दिन भोपाल से ही खबर आयी की हबीब तनवीर जी भी हमारे बीच नही रहे । हिन्दी जगत के लिये ये दोनों ही ख़बरें महज ख़बरें नही थी । यह एक ऐसा काला दिन था जिसे साहित्य प्रेमी कभी भी भुला नही पाएँगे ।
मैं सोच रहा था की दोनों ही ख़बरें मध्यप्रदेश से ही सम्बंधित है । महाकाल भी मध्यप्रदेश (उज्जैन ) में ही हैं । उनके होते हुए भी काल के गाल मे ये सभी माँ सरस्वती के वरदपुत्र कैसे समा गए ? क्या भोलेनाथ इतने निष्ठुर हो गए हैं की विनास के लिये सृजन से जुडे लोगो को ही चुन रहे हैं ? आख़िर क्या कारण हो सकता है उनकी इस निष्ठुरता का ?
मन मे कई प्रश्न उठ रहे थे ,और याद आ रहे थे आदित्य जी । उनके साथ कितने मंचो से काव्य पाठ किया यह याद ही नही , लेकिन बहुत कुछ ऐसा याद है जो अब आंखे गीली कर दे रहा है । जादा कुछ लिखने की फिलहाल इच्छा ही नही हो रही है । मैं अपनी श्रधांजलि दे कर यह पोस्ट ख़त्म कर रहा हूँ ।
इन खबरों को ले कर बहुत कुछ लिखा गया है । उन्ही मे से कुछ लिंक नीचे आप की सुविधा के लिये दे रहा हूँ ।
tanvir

Theatrewallahs mourn the death of Habib Tanvir, the most modern ...‎ - 13 hours ago
The news of Habib Tanvir's demise was heartbreaking for the fraternity. In 2004, Tanvirji presented seven plays by Naya Theatre, including his landmark work ...Indian Express - 129 related articles »
Habib Tanvir: Master of folk, walks into folklore‎ - GlamSham
Habib Tanvir - Wikipedia, the free encyclopedia
Habib Tanvir (1 September 1923 – 8 June 2009) was one of the most popular Hindi playwrights, a theatre director, poet and actor. ...en.wikipedia.org/wiki/Habib_Tanvir - Cached - Similar pages
SAMAR Habib Tanvir: The Making of a Legend
In popular mind, the name of Habib Tanvir is closely linked to the idea of the folk theatre. However, when he began his career, "folk" had not yet become a ...www.samarmagazine.org/archive/article.php?id=56 - Cached - Similar pages
The Hindu : Front Page : Habib Tanvir passes away
Bhopal: Habib Tanvir, one of the greatest stalwarts of Indian theatre, died in a hospital here on Monday after a brief illness. He was 85. — PTI ...www.hindu.com/2009/06/09/stories/2009060957790100.htm - Cached - Similar pages
Eminent playwright Habib Tanvir is no more: Rediff.com news
8 Jun 2009 ... Eminent playwright Habib Tanvir is no more, Rediff.com: Indian news news columns interviews news specials newshound & more.news.rediff.com/report/2009/jun/08/playwright-habib-tanwir-passes-away.htm - Cached - Similar pages
Habib Tanvir - Biography, Photo Gallery, Filmography & Habib ...
All that you want to know about Habib Tanvir, Biography, Filmography, Wallpapers of Habib Tanvir, Video Clips and other updates are all found here to ...www.chakpak.com/celebrity/habib-tanvir/12212 - Cached - Similar pages
Habib Tanvir
Alternate Names: Tanveer Habib Habbib Tanvar Habib Tanvar Habib Tanveer Habib Tanwar ... Find where Habib Tanvir is credited alongside another name ...www.imdb.com/name/nm0849872/ - Cached - Similar pages
Noted playwright Habib Tanvir passes away - Yahoo! India News
Bhopal, June 8 (ANI): Noted playwright Habib Tanvir passed away in a hospital in Bhopal on Monday, after a brief illness. He was 85.in.news.yahoo.com/139/20090608/808/tnl-noted-playwright-habib-tanvir-passes.html - Cached - Similar pages
Harmony Org
At 82, Habib Tanvir, often described as a 'living legend of Indian ... Finding Habib Tanvir in Bhopal was easy. Any theatre lover would direct you to his ...www.harmonyindia.org/hportal/VirtualPageView.jsp?page_id=2474 - Cached - Similar pages
City mourns Habib Tanvir - Kolkata - Cities - The Times of India
KOLKATA: Shock was on the face of every Kolkata theatre personality who heard of the death of Habib Tanvir on Monday morning. Some of them had developed ...timesofindia.indiatimes.com/Kolkata-/City-mourns-Habib-Tanvir/articleshow/4633383.cms - Cached - Similar pages
Noted playwright Habib Tanvir dead
Veteran theatre personality Habib Tanvir died in Bhopal early on Monday after prolonged illness, family sources said. He was 85. Tanvir died at about 0630 ...ibnlive.in.com/news/noted-playwright-habib-tanvir-dead/94413-3.html - Cached - Similar pages

Results 1 - 10 of about 95,900 for om prakash aditya. (0.06 seconds)
(function(){
var a=document.styleSheets[0],b=a.rules,c=document.getElementById("mbEnd"),d=document.getElementById("tbd"),e,f=0;a.addRule(".s","width:auto");e=b[b.length-1].style;function g(){e.width=document.body.clientWidth-(c?c.offsetWidth:0)-(d?d.offsetWidth:0)100){g();f=h}});g();
})()
Search Results
Om Prakash Aditya poems Online,Poems by Om Prakash Aditya-Indian ...
Hindi Poet:Om Prakash Aditya,Hindi Poems of Om Prakash Aditya,Collection of Om Prakash Aditya Hindi Indian Poems.www.geeta-kavita.com/indian_poetry_list.asp?author=Om_Prakash_Aditya - Cached - Similar pages
Idhar Bhi Gadhe Hain, Udhar Bhi Gadhe Hain:Om Prakash Aditya ...
5 Nov 2007 ... Best poems of Om Prakash Aditya Poems Collection,Idhar Bhi Gadhe Hain, Udhar Bhi Gadhe Hain:Om Prakash Aditya,Hindi Poems-Idhar Bhi Gadhe ...www.geeta-kavita.com/hindi_sahitya.asp?id=126 - Cached - Similar pages
YouTube - Hasya Yatra (Om Prakash 'Aditya' - 3)


2 min 32 sec - 19 Dec 2007 -
http://www.rajshri.com/hasyayatra/omprakash.aspAnother comic gem from the pen of Hindi humorist Om Prakash 'Aditya'.www.youtube.com/watch?v=8OYHhoi9Em4
YouTube - Hasya Yatra (Om Prakash 'Aditya'-2)


2 min 24 sec - 27 Dec 2007 -
http://www.rajshri.com/hasyayatra/omprakash.aspAnother comic gem from the pen of Hindi humorist Om Prakash 'Aditya'.www.youtube.com/watch?v=baDO54V15Wk
Om Prakash Aditya videoOm Prakash Aditya clipsOm Prakash Aditya ...
Rediff Videosearch offers latest videos of Om Prakash Aditya see trailers of Om Prakash Aditya see clips on Om Prakash Aditya watch scenes of Om ...vs.rediff.com/video.php?query=Om%20Prakash%20Aditya&ls=p - Cached - Similar pages
Hindi poet Om Prakash Aditya killed in accident
9 Jun 2009 ... Renowned Hindi poet and satirist Om Prakash Aditya was killed in a road accident near Bhopal in Madhya Pradesh ...www.sakaaltimes.com/2009/06/08105658/Hindi-poet-Om-Prakash-Aditya-k.html - Cached - Similar pages
Watch Hasya Yatra (Om Prakash 'Aditya' - 1) - Videos and Trailers ...
Watch out latest Hasya Yatra (Om Prakash 'Aditya' - 1) Trailers, Hasya Yatra (Om Prakash 'Aditya' - 1) clips, Hindi Movie Trailer, Filmi facts, ...www.chakpak.com/video/hasya-yatra-(om-prakash-'aditya'---1)/415011 - Cached - Similar pages
Madhya Pradesh : Om Prakash Aditya among three Hindi poets killed ...
8 Jun 2009 ... Madhya Pradesh ,Om Prakash Aditya among three Hindi poets killed in mishap, Bhopal , June 8 Three Hindi poets, including Om Prakash Aditya, ...www.indopia.in/India-usa-uk-news/latest-news/593519/MadhyaPradesh/1/20/1 - Similar pages
Om Prakash Aditya Accident World of Time Pass
NEW DELHI: Renowned Hindi poet and satirist Om Prakash Aditya, known for his wit and humour, along with two other poets was killed in a road accident near ...worldoftimepass.com/tag/om-prakash-aditya-accident/ - Cached - Similar pages
Hindi poet Om Prakash Aditya killed in accident .:. NewKerala ...
NewKerala.Com brings you

Tuesday, 9 June 2009

अब आ भी जावो

अब आ भी जाओ ;

चाँदनी रात में तेरे चेहरे के नूर को तरसी हैं आखें ;

सुहानी शाम में तेरी चहकती आवाज को ,

उड़ते गेशुओं से आनंदित प्यास को ,

अपनो की भीड़ में निगाहों से निगाहों के मिलाने के अंदाज को ,तरसी है निगाहें ;

अब आ भी जावो ;

सरदी की सुबहों में तेरे बदन को आगोश में भरने को ,

तेरी महकती सांसों से सांसों को बहकने को ,

तन की सरगोशियाँ बढाते तन को ,

बहकती हुयी प्यास को बढाते बेकाबू हाथ को तरशी हैं बाहें ;

अब आ भी जावो /

Friday, 5 June 2009

फरिश्तों का नसीब कहाँ की इन्सान का गुन पाए ;


फरिश्तों का नसीब कहाँ की इन्सान का गुन पाए ;
इन्सान खुदा की चाहत है ,वो फरिस्ता क्यूँ बन जाए ;
आसमान सजदा करता है जमीं की धुल का हरदम ,
बिखरे कितना भी, अपनी पहचान कहाँ से वो पाए ?
जो सिर्फ़ अपनी ही कहते हैं ,वो प्यार का जज्बा क्या जाने ,
इश्क नही उनके बस का जो जान संजोते रहते हैं ;
चाँद की किस्मत फूटी है ,पपीहे को ना सुन पाए ;
पथरीली मिटटी क्या जाने ,फूलों की खुसबू किसको कहते हैं /

Thursday, 4 June 2009

जब-जब सावन बरसता है -------------------------------------

जब -जब सावन बरसता होगा
मेरा यार कितना तरसता होगा ।

छत पर अकेले हर शाम को ,
वह न जाने क्या-क्या सोचता होगा ।

सब पूछेंगे उदासी का सबब उससे,
मगर वह कुछ नही कहता होगा ।

बहुत ही उदास होता होगा वह ,
जब रात अकेले मे चाँद देखता होगा ।

चंदन सा शीतल बदन उसका यारों ,
sardiyon ki raat mae jaltaa hoga .

Tuesday, 2 June 2009

बादलों की प्यास हूँ मै

बादलों की प्यास हूँ मै ,
जो पूरी न हुयी ,वो आस हूँ मै ;
फूलों की घाटी का ,
दल से बिछडा गुलाब हूँ मै ;
सुबह का पूरा न हुवा ;
वो अधुरा ख्वाब हूँ मै /

How to earn money by blogging

ChatGPT said: Earning money through blogging can be quite rewarding if done right! Here’s a step-by-step guide to help you understand how to...