Monday, 8 May 2023

मीर गालिब की नस्लें

 









मीर गालिब की नस्लें चैट जीपीटी वाले शायर बनेंगे 

छा जाएंगे इंटरनेट दुनियां पर ये पुष्पा द फायर बनेंगे ।

ऑनलाइन डेटिंग, चैटिंग, सेल्फी के बेताज बादशाह
अभी कतरा हैं देख लेना ये भी एक दिन समंदर बनेंगे ।

तकनीक से दो दो हाथ, साथ ही घंटों रियाज़ करते हैं
निराश क्यों हो अम्मी अब्बू, ये यकीनन सिकंदर बनेंगे ।

हज़ारों ठोकरों के बीच जब, बेरहम सवाल खड़े होंगे
लड़ेंगे जूझेंगे हकीकत से, गलत है कि ये कायर बनेंगे ।

ये नौकरी की तलाश में नहीं स्टार्ट अप के नायक होंगे
तेज़ रफ़्तार वाली जिंदगी में ये ट्यूब लेस टायर बनेंगे ।

इतनी चिंता करने से पहले सोचिए हम आप क्या थे ?
यूं हमारे वालिद भी कहते थे, हम बस फटीचर बनेंगे ।

इन हांथ की लकीरों में, अब कौन जाने क्या लिखा है 
पर मुझे भरोसा है कि हमारे बच्चे हमसे बेहतर बनेंगे । 

                        डॉ मनीष कुमार मिश्रा
                         सहायक प्राध्यापक
                         के एम अग्रवाल महाविद्यालय
                         कल्याण पश्चिम,महाराष्ट्र
                        manishmuntazir@gmail.com

No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..

सनातन शब्द का पहला प्रयोग

"सनातन" शब्द का प्रयोग बहुत प्राचीन है और यह संस्कृत साहित्य में कई ग्रंथों में मिलता है। लेकिन अगर हम इसकी पहली उपस्थिति की बात क...