Wednesday, 10 May 2023

ज़रूरी नहीं कि सितम करके देखो

 












ज़रूरी नहीं कि सितम करके देखो

करम करके देखो रहम करके देखो ।


सामने मेरी अर्जी बाकी तेरी मर्जी है

शगुन करके देखो सनम करके देखो ।


फिसलते हो क्यों हर एक डगर पर 

चलिए संभलकर जतन करके देखो ।


सताया है हमको मोहब्बत में कितना

दिल की सुनो कुछ शरम करके देखो ।


सारी की सारी बीती हुई बातें पुरानी 

खतम करके देखो दहन करके देखो ।


है कितनी मोहब्बत ये कैसे दिखाऊं 

हो तराज़ू कोई तो वजन करके देखो ।


सब हो अपने मन का मुमकिन नहीं

सहन करके देखो नमन करके देखो ।


        डॉ मनीष कुमार मिश्रा

        कल्याण 

No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..

सनातन शब्द का पहला प्रयोग

"सनातन" शब्द का प्रयोग बहुत प्राचीन है और यह संस्कृत साहित्य में कई ग्रंथों में मिलता है। लेकिन अगर हम इसकी पहली उपस्थिति की बात क...