Saturday 27 June 2009

आसाधारण इन्सान

दहकती धरती ,

तपता आसमान;

चिलमिलाती धुप में ,

खटता इंसान ;

भूख से लड़ता ,

तकलीफों से ना डरता ;

अपनी इज्ज़त सहेजता ,

बच्चों में आस पालता ;

परिस्थितियों से जूझता ;

अपनो को संभालता ,

साधारण आदमी [comman man] कहलाता ;

गरीबी से ना हार मानता ,

ये असाधारण इन्सान /

Friday 26 June 2009

ख़बर न हुयी /

आवाज पे ,उनकी नजर ना उठी ;

पुकार पे ,मेरी पलक ना झुकी ;

कैसा वक्त था वो ,

साथ थे हम और हमें ख़बर ना हुयी /

राहों में साथ थी ;

एक ही मंजिल की तलाश थी ;

कब साथी बदल गए ,

किसी को ख़बर ना हुयी ;

घर और काम के बिच चंद लम्हों का फासला था ;

बरसों से एक ही आने जाने का रास्ता था;

लाश पड़ी रही चौराहे पे दिन भर ;

किसी को उसके घर की ख़बर ना हुयी /

Thursday 25 June 2009

यूं.जी. सी . का तुगलकी फरमान ,जागो इंडिया जागो

मै बार -बार university grant commission के उस फैसले के ख़िलाफ़ आवाज उठा रहा हूँ ,जिसमे वे एक बार
M.PHIL/Ph.D वालो को योग्य तो कभी अयोग्य बताकर उनके साथ मजाक कर रहे है । १ जून २००९ को आए उनके
NOTIFICATION के हिसाब से अब M।PHIL STUDENTS डिग्री कॉलेज मे पढाने के योग्य नही हैं । अब कोई बताये की जो लोग मेहनत से यह डिग्री पाने के लिए काम कर रहे थे , उनका अब क्या होगा ?

इसका जवाब कौन देगा ?
नया मामला निम्नलिखित है

UNIVERSITY GRANTS COMMISSION
BAHADURSHAH ZAFAR MARG
NEW DELHI-I 10 002
UGC (MINIMUM QUALIFICATIONS REQUIRED FOR THE APPOINTMENT
AND CAREER ADVANCEMENT OF TEACHERS IN UNIVERSITIES AND
INSTITUTIONS AFFILIATED TO IT) (3RD AMENDMENT), REGULATION 2009.
TO BE PUBLISHED IN THE GAZETTE OF INDIA
PART Ill, SECTION-4
F.1-1/2002(PS)Exemp.
1" June, 2009
NOTIFICATION
In exercise of the powers conferred by clause (e) & (g) of sub-section (1) of Section 26 read
with Section 14 of University Grants Commission Act 1956 (3 of 1956), and in supersession of the
University Grants Commission (Minimum Qualifications required for the appointment and Career
Advancement of teachers in universities and institutions affiliated to it) (1st Amendment),
Regulation, 2002 dated 315t July, 2002 and University Grants Commission (Minimum
Qualifications required for the appointment and Career Advancement of teachers in universities
and institutions affiliated to it) (2nd Amendment), Regulation 2006 dated 14.06.2006, the
University Grants Commission hereby makes the following Regulations to amend the University
Grants Commission (Minimum Qualifications required for the appointment and Career
Advancement of teachers in universities and institutions affiliated to it) Regulation, 2000, namely:-
I. Short Title, Application and Commencement:
I. These regulations may be called University Grants Commission (Minimum
Qualifications required for the appointment and Career Advancement of teachers in
universities and institutions affiliated to it) (3`d Amendment), Regulation 2009.
2. They shall apply to every university established or incorporated by or under a
Central Act, Provincial Act or a State Act, every institution including a constituent
or an affiliated college recognized by the Commission, in consultation with the
university concerned under clause (f) of Section 2 of the University Grants
Commission Act 1956, and every institution deemed to be a university under
section 3 of the said Act.
Ihev shall come into force with effect from the date of their publication in the
(la/cite of India.
In the ANNEXI:RE to the University Grants Commission (Minimum Qutltficaua»
required for the appointment and Career A , the followmgchas ptovtdedtlnttes
ancen-lent (11
and institutions affiliated to it) Regulation, 2000
Note to Regulation 1.3.3. 1.43. I.5.3 and I.6.1:
°NI;1 shall remain the compulsory requirement for appointment .^.
Lecturer even for candidates having Ph.D degree. Ilowevct the
candidates who have completed MPhil degree or have submitte
Ph.D. thesis in the concerned subject uplo 3December. 1`1`)' ;ur
exempted from appearing in the NET examination
thy'
the said Note to Regulation 13.3. 14 3. 1.5.3 and 1 .6 1 was s su
substituted bo
um QualiliLali^me
tollow6mg para. vide University Grants Commission M
equiredfor the appointment and Career Advancement of teachers in anise siue^
Regulation 200'_:
,_ NUT shall remain compulsory requirement toi appointmeu
lecturer even for candidates having PhD. Degree. ovIIvevC^
candidates who have completed M Phil. Degree by
December.1993 or have submitted Ph.D thesis to the Unive sit
ject on or be fore 31" Dc, ember 200' are exempted
the concerned sub s c,
tfr de ee, eth y shall Ihn case to lpt s ans NI
omobt
appearing in
l'h.D the
examination
in lo tile I I the
in
elholv WOV is appointmentr and (u er
CAodmvmaniscseiomnent of teachers in universities and institutions affiliated to u ^to^ ni^,o
Amendment). Regulation 2002, was turther substituted by the following
oAf the Unisersn} G rantsn Commissioin (Mimum Qualifications required I'll the
appointment and C Amendment).
Alvan) Regulation 2006^s in universities and instiuni^^ro
affiliated to it) (2 °d
NF.T shall remain compulsory requirement for aplpoinl d
ith ost raduate degree.
g '11e Lecturer even for those w p rned suhleLt in the conce
u'.
candidates having Ph.D. Degree l vel teachto
evemptcd from NF;I for PG level and lIC e
candidates having M.Phil. degree in the concerned
exempted From NFT for UL, level teaching only:
Non,
the (II)ore prorision shall he subsiil"ted hr the following paragraph
'\1,
1 SLN1' shall remain the minimum eligihilitc condition for vecruiunu'i ^-
appoinunent of lecturers in (h,ivc die+ Colleges ' Instindinn.c.
Provided, however, that candidates, who are or have been awarded Ph.D.
degree in compliance of the "University Grants Commission (minimum
standards and procedure for award of Ph.D. Degree), Regulation 2009, shall be
exempt from
the requirement of the minimum eligibility condition
of NET/SLET
for recruitment and appointment of Assistant Professor or equivalent positions in
Universities /Colleges /Institutions. "
n
I Dr. R . h auhanl
Secretary, U.G.C.
To
The Assistant Controller
Publication Division
Government of India
Ministry of Urban Development Poverty Alleviation
Civil Lines
Delhi -110054.

Wednesday 24 June 2009

ऐ दोस्त आज तेरे आंसू का हिसाब हो जाए

तेरी हँसी पे मेरा सीना चाक हो जाए ;
ऐ दोस्त आज तेरे आंसू का हिसाब हो जाए /
तेरा जाना जरूरी है आज तुजे समझाना है ;
मेरे बड़ते कदमो को अभी बहुत मंजिले पाना है /
कर नाज ख़ुद पे मेरी सफलता की तू सीढ़ी है ;
खिलखिला के हंस ऐ दोस्त तेरे सिने पे मेरे जूते की मोढी है /
अपने आंसू से तू मुझको उदास ना कर ;
जो बीत गया अब उसकी आस ना कर /
जानता हूँ तुझको मेरी तरक्की tujhe प्यारी हैं ;
मानता हूँ तेरे जज्बे को तुने जान मुजपे वारी है /
बहुधा बाँहों में जकडा है सिने से लगाया है ;
प्यार हूँ मै तेरा मैंने ही तेरे सिने में ख़जर घुसाया है /
मेरे प्यार तेरा इम्तहान है अब तो ;
मेरी तरक्की तेरे आंसू का जवाब है अब तो /
तू कहते थी तू जीवन में बहुत आगे जाएगा ;
इस दुनिया में अपना लोहा मनवाएगा /
तेरे सपनों को सही कराने का वक्त आया है अब तो ;
इसिलए ये छुरा तेरे सिने में समाया है/
तू कहती थी मेरी इक बात पे जान दे देगी ;
मेरी आवाज पे ईमान रख देगी /
मुझे भी प्यार है तुझसे , तेरा ईमान नही माँगा है ;
दे दुवा मुझको तेरे प्यार को मैंने पहचाना है /
झेल जाएगा हर दर्द को हंस के जानता हूँ मैं ;
आखिरी साँस पे भी दुवा होगी मानता हूँ मै /
क्या करूँ अतीत है तू वर्त्तमान कोई और है ;
जीवो आज पे ये संदेश साधू संतो से भरे इस देश का है /
भुत को वर्तमान या भविष्य से मिलायुं कैसे ;
मेरी तरक्की और सुख के बिच तुजको लायुं कैसे ?
गजब की मोहब्बत है तेरी ;
तेरी दुवा असर रखती है ;
जानता हूँ तू समजेगा मेरी मजबूरी को ;
देखेगा बड़े प्यार से काटते तेरे सिने को मेरे हाथ की छुरी को /

अब तुझसे क्यूँ है मिलना ?

अब उनसे क्यूँ है मिलना ?
क्यूँ भावो का फिर से खिलना ?
राहों में तुमने राह बदल दी ,
भावों में अभिप्राय बदल दी ;
रिश्तों की कठिनाई से भागी ,
कब अपनी सच्चाई पे जागी ;
उन लम्हों से फिर क्यूँ है जुड़ना ;
क्यूँ आधे जजबातों से मिलना ;
तुझको दिल की झंकार न भायी ;
तेरे प्यार की खुसबू मुरझाई ,
खोयी थी तू अपने ही सुख में ;
खोयी थी पैसों के बंधन में ;
तुजे चाहिए था इक रुतबा ,
प्यार नही अंहकार का जज्बा ;
गले लगाता था जिसको मैं ;
उनसे हाथ milaane क्यूँ है मिलना ;
फिर मिलके क्यूँ है टूटना /
उन होठों पे पुकार न होगी ;
वछों को सिने की दरकार न होगी ;
न मिलन की aah मन में ,
na bahon ki chah tan me ;
nayan न ढूंढेंगे नयनो को ;
भावों में पुकार न होगी ;
पत्थर से क्या बयां करूँगा ;
कोयले को कैसे गले का हार करूँगा ?
क्यूँ मिलाने kअ व्यवहार करूँ मै ;
क्यूँ ख़ुद पे अत्याचार करूँ मै ?




Sunday 21 June 2009

जिंदगी की मेहरबानियाँ याद हैं /

वो हँसी शाम फिर न आएगी ;

वो चहकते दिन तू कैसे भुलाएगी ?

सदियाँ लगी थी दिल को करीब लाने में ;

एक पल में उसे कैसे भुलाएगी ?

वो नजरों से नजरें मिलाना याद है ;

तेरा यूँ ही चिडाना याद है ;

मेरे हाथों में तेरा हाथ याद है ;

तेरा शरमा के मुस्कराना याद है ;

आवाजों की खनक ,

सांसों की महक ;

तुझे बस यूँ ही देखना ;

अदा से तेरा अधखुली पलकों का खोलना ;

तेरा दौड़ कर सिने से लगना याद है ;

सांसों का सांसों से महकना याद है ;

आज भी तेरा डोली से जाना याद है ;

कितनी तड़प ,जब्त करते आंसू ,

औ मुस्कराना याद है ;

कितना अकेलापन माहौल की सनसनाहट ,

औ एक कोने में ख़ुद से आंसू छुपाना याद है ;

कितने ही जख्म खाए जिंदगी की राहों में ,

पर कोई गम न था ;

उन जख्मों को बहुतों ने कुरेदा ,

पर दर्द न था ;

लोंगों का खिल्ली उडाना याद है ;

मेरा आखें चुराना याद है ;

आखों के बहते आंसू औ मुस्कराना याद है ;

शिकवा किस की ,

गिला किसका ;

जिंदगी की मेहरबानियों पे तड़पना याद है ;

bhuke पेट दिन है गुजरे ,

खाली पेट रातें ;

जिंदगी याद है मुझे तेरी हर सौगातें ;

अपनो से अपनी हालत पे दबना याद है ;

चंद दिनों की खुशियाँ देकर ,

तेरा बरसों तडपाना याद है ;

जिंदगी तेरी मेहरबानियाँ याद है ;

अपनो की भीड़ में सालों गुजारी तनहाईयाँ याद है /

उज़्बेकी कोक समसा / समोसा

 यह है कोक समसा/ समोसा। इसमें हरी सब्जी भरी होती है और इसे तंदूर में सेकते हैं। मसाला और मिर्च बिलकुल नहीं होता, इसलिए मैंने शेंगदाने और मिर...