जब नहीं हुआ था तब भी,
और जब हो गया तब भी
मैं नहीं समझ पाया की,
आखिर यह प्रेम क्या है ?
एक चाहत भर थी जो ,
आगे जूनून बन गयी.
एक आदत जो कभी भी,
छूट नहीं सकती .
एक ऐसा एहसास जो,
सारे सुख-दुःख से परे है.
एक बीमारी जो कभी ,
अच्छी होना ही ना चाहे .
एक पैगाम जो ,
सीधे दिल को मिला ,
किसी और के दिल से ,
कब,कँहा,कैसे कुछ याद नहीं .
एक ऐसा रिश्ता जो,
है तो अजनबी ही पर,
जाने हुए सारे रिश्तों से,
बहुत जादा अजीज .
No comments:
Post a Comment
Share Your Views on this..