वेलेंटाइन डे
अंधेरों के नाम रौशनी का पैगाम है वेलेंटाइन डे
सपनो के लिए उम्मीदों की सौगात है वेलेंटाइन डे
सफ़र में किसी अकेले थके हुए राही के लिए,
हमसफ़र की तरह बहुत खास है वेलेंटाइन डे .
किसी जलजले के बाद की ख़ामोशी के लिए,
फिर से जीवन का हंसी पैगाम है वेलेंटाइन डे .
मासूम बच्चों की किलकारी के लिए ,
किसी भी माँ का दुलार है वेलेंटाइन डे .
प्यार के लिए तडपे किसी दिल के लिए ,
सावन की फुहार सा है वेलेंटाइन डे .
बहन की राखी के लिए तरसती हुई ,
कलाई के लिए सबसे खास है वेलेंटाइन डे .
किसी की जुल्फों तले सुंकुं पाने के लिए,
दिल की कहने का बहाना है वेलेंटाइन डे .
आप ने जाने क्या सोचा -समझा है,
मेरे लिए इंसानियत का सबब है वेलेंटाइन डे .
----------------
{हमारे यंहा वेलेंटाइन डे का विरोध करना एक फैशन हो गया है, जबकि सैंट वेलेंटाइन की याद में मनाया जाने वाला यह दिन हमे प्यार का सन्देश देता है. जिन्दगी के सभी रिश्तों में प्यार का रंग जरुरी है. }
No comments:
Post a Comment
Share Your Views on this..