Sunday, 7 February 2010

इस वलेंटाइन डे

इस वेलेंटाइन डे पर --------------------------

 इस वेलेंटाइन डे पर
  फिर याद तुम्हारी आयी है.
भीगी बरसातों की ,
 सारी बातें फिर आयीं हैं .
 सोते-जागते सपनों की,
 सौगात ये फिर से लायी है .
वो  बात-बात पे तेरा लड़ना,
हर बात पे मेरा तुझे मानना ,
लगता जैसे फिर से आया ,
 गया हुआ वो साल पुराना .
 फोन पे घंटों बाते करना,
 फिर बात-बात में- MISS YOU कहना .
 वो सारा मौसम फिर आया है .
इस वलेंटाइन डे
 जो याद तुम्हारी आयी है .

 

No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..

डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित

 डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित  दिनांक 16 जनवरी 2025 को ताशकंद स्टेट युनिवर्सिटी ऑफ ओरिएंटल स्टडीज ...