इस वेलेंटाइन डे पर --------------------------
इस वेलेंटाइन डे पर
फिर याद तुम्हारी आयी है.
भीगी बरसातों की ,
सारी बातें फिर आयीं हैं .
सोते-जागते सपनों की,
सौगात ये फिर से लायी है .
वो बात-बात पे तेरा लड़ना,
हर बात पे मेरा तुझे मानना ,
लगता जैसे फिर से आया ,
गया हुआ वो साल पुराना .
फोन पे घंटों बाते करना,
फिर बात-बात में- MISS YOU कहना .
वो सारा मौसम फिर आया है .
इस वलेंटाइन डे
जो याद तुम्हारी आयी है .
No comments:
Post a Comment
Share Your Views on this..