Friday, 8 January 2010

अभिलाषा-११२

ना जाने कितने रिश्ते,
बनते और बिगड़ते हैं . 
पर सब सहता हस्ते-हस्ते,
छुपा के दिल का हाल प्रिये .

लाखों और हजारों बूंदे,
यद्यपि सागर में गिरती .
पर सीपी कि मोती तो,
बनती कोई खास प्रिये .  


                अभिलाषा-११२ ----------------------- 

1 comment:

Share Your Views on this..

International conference on Raj Kapoor at Tashkent

  लाल बहादुर शास्त्री भारतीय संस्कृति केंद्र ( भारतीय दूतावास, ताशकंद, उज्बेकिस्तान ) एवं ताशकंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ ओरिएंटल स्टडीज़ ( ताशकं...