ना जाने कितने रिश्ते,
बनते और बिगड़ते हैं .
पर सब सहता हस्ते-हस्ते,
छुपा के दिल का हाल प्रिये .
लाखों और हजारों बूंदे,
यद्यपि सागर में गिरती .
पर सीपी कि मोती तो,
बनती कोई खास प्रिये .
अभिलाषा-११२ -----------------------
bahut hi sundar bhav.
ReplyDelete