पाखंडी चूहा :-----------------------------------
एक चीता सिगरेट का सुट्टा लगाने ही वाला था क़ि अचानक एक चूहा वहां आया और बोला “मेरे भाई छोड़ दो नशा, आओ मेरे साथ भागो , देखो ये जंगल कितना खुबसूरत है, आओ मेरे साथ दुनिया देखो''
चीते ने एक लम्हा सोचा फिर चूहे के साथ दौड़ने लगा .
आगे एक हाथी अफीम पी रहा था , चूहा फिर बोला , -
देखो मेरे भाई ये नशा छोड़ दो, ये दुनिया बहुत सुंदर है .
हाथी भी साथ दौड़ने लगा .
आगे शेर व्हिस्की पीने की तैयारी कर रहा था, चूहे ने उससे भी वही कहा .
शेर ने ग्लास साइड में रखा और चूहे को ५ - ६ थप्पड़ मारे .
हाथी बोला "अरे ये तो तुम्हे ज़िन्दगी की तरफ ले जा रहा हा , क्यों मार रहे हो इस बेचारे को ?"
शेर बोला , "यह कमीना पिछली बार भी कोकीन पी कर मुझे ३ घंटे जंगल मे घुमाता रहा''.यह एस ही है . खुद तो पी लेता है,बाद में सब को ज्ञान देता है .
यह ज्ञानी चूहा पाखंडी है . पाखंडी चूहा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित
डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित दिनांक 16 जनवरी 2025 को ताशकंद स्टेट युनिवर्सिटी ऑफ ओरिएंटल स्टडीज ...
-
अमरकांत की कहानी -डिप्टी कलक्टरी :- 'डिप्टी कलक्टरी` अमरकांत की प्रमुख कहानियों में से एक है। अमरकांत स्वयं इस कहानी के बार...
-
कथाकार अमरकांत : संवेदना और शिल्प कथाकार अमरकांत पर शोध प्रबंध अध्याय - 1 क) अमरकांत : संक्षिप्त जीवन वृत्त ...
No comments:
Post a Comment
Share Your Views on this..