Thursday, 7 January 2010

बड़ा बेईमान है चेहरा /

बड़ा बेईमान है चेहरा ,
बड़ा अभिमान वो चेहरा ,
आखों में दुनिया की गहराई ,
बड़ा आख्यान है चेहरा ,
लेता ईमान वो चेहरा ,
दर्दे दिल उसकी है अमानत ,
बड़ा अनजान है चेहरा ,
बड़ा बेईमान वो चेहरा /
जीने का अरमान वो चेहरा ,
बड़ा अभिमान वो चेहरा /
===============
बंद राहों में बहकता है ,
खुली हवाओं में सिमटता है,
सच का क्या कहें यारों,
दबाओगे जितना उतना ही उभरता है /
=========================

No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..

डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित

 डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित  दिनांक 16 जनवरी 2025 को ताशकंद स्टेट युनिवर्सिटी ऑफ ओरिएंटल स्टडीज ...