बड़ा बेईमान है चेहरा ,
बड़ा अभिमान वो चेहरा ,
आखों में दुनिया की गहराई ,
बड़ा आख्यान है चेहरा ,
लेता ईमान वो चेहरा ,
दर्दे दिल उसकी है अमानत ,
बड़ा अनजान है चेहरा ,
बड़ा बेईमान वो चेहरा /
जीने का अरमान वो चेहरा ,
बड़ा अभिमान वो चेहरा /
===============
बंद राहों में बहकता है ,
खुली हवाओं में सिमटता है,
सच का क्या कहें यारों,
दबाओगे जितना उतना ही उभरता है /
खुली हवाओं में सिमटता है,
सच का क्या कहें यारों,
दबाओगे जितना उतना ही उभरता है /
=========================
No comments:
Post a Comment
Share Your Views on this..