Thursday, 7 January 2010

बड़ा बेईमान है चेहरा /

बड़ा बेईमान है चेहरा ,
बड़ा अभिमान वो चेहरा ,
आखों में दुनिया की गहराई ,
बड़ा आख्यान है चेहरा ,
लेता ईमान वो चेहरा ,
दर्दे दिल उसकी है अमानत ,
बड़ा अनजान है चेहरा ,
बड़ा बेईमान वो चेहरा /
जीने का अरमान वो चेहरा ,
बड़ा अभिमान वो चेहरा /
===============
बंद राहों में बहकता है ,
खुली हवाओं में सिमटता है,
सच का क्या कहें यारों,
दबाओगे जितना उतना ही उभरता है /
=========================

No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..

अमरकांत जन्मशती पर के एम अग्रवाल महाविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न ।

अमरकांत जन्मशती पर   के एम अग्रवाल महाविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न ।   कल्याण (पश्चिम) स्थित के. एम. अग्रवाल महाविद्...