Thursday, 14 January 2010

बस तेरे दिल में मेरी आगाज रहे /

मेरा अधिकार बात देना तुझपे ,
अधिकार जता देना मुझपे ,
जब भी झिझकुं पास तेरे ,
जब भी उलझे अहसास मेरे ,
जब भी बातों में हो दुविधा ,
जब भी संबंधों से हो असुविधा ,
राहों में जब भी नाता खोयुं ,
बातों में जब भी आपा खोयुं ,
प्यार दिखा देना मुझको ,
अधिकार जता देना मुझपे ,
मेरा अधिकार बता देना तुझपे ,
अधिकार जता देना मुझपे ,
दुरी दिलों में छाने लगे ,
आखों में आंसूं आने लगे ,
कोई राह न सूझे जब तुझको ,
आभास करा देना मुझको ,
गले लगा लेना मुझको ,
अहसास जता देना मुझको ,
कोई भी नाराज रहे ,
जीने की कोई ना आस रहे ,
लौट के तब भी आयूंगा मैं ,
बस तेरे दिल में मेरी आगाज रहे /

No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..

डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित

 डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित  दिनांक 16 जनवरी 2025 को ताशकंद स्टेट युनिवर्सिटी ऑफ ओरिएंटल स्टडीज ...