
प्रेम से बोलो जय माता दी
किन जज्बातों को मानू ;
किन अरमानो को जानू ;
क्या नही बदला तुझमे ;
जो तुझे अपना मानू ?
क्या भावों में सत है ;
क्या आखों में तप है ;
क्या बाकी है तुझमे ;
जो तुझे अपना जानू ?
कब यादों को तुने साधा ;
मेरी यादों से है तू भागा;
भुला रोई आखों के वादे भी ;
कैसे तुझे अपना मानू ?
अक्स आखों से दिल में उतर गया ;
आंसू दिल का आखों से गुजर गया ;
तेरी अदावत का लुत्फ़ भी ले लेते लेकिन ;
न जाने क्यूँ तेरा दिल बाँहों में पिघल गया ;
तू गैर की है यकीं है मुझे ;
मुझे देख के तेरा आंसू निकल गया ;
तेरी मोहब्बत से गुरेज करूँ कैसे ;
मेरे पास आते ही तेरा अरमां मचल गया ;
क्या करूँ अपने भावों का मै ;
मेरा हर लम्हा तुझमे सिमट गया /
नाराज हैं इस बात से की उन्हें हम याद करते हैं ;
क्या बताएं उनकी रंगीन मिजाजी ;
कैसे उनके महफ़िल में ढलकते पल्लू के किस्से ;
कैसे हमें बरबाद करते हैं /
आह हो या हो रुसवाई ;
पास हो या हो तेरी जुदाई ;
तेरी यादों में ही मैंने ,
है अपनी जिंदगी बितायी /
मुझे तेरी है तलाश अब तक ,
मुझमे में है दबी प्यास अब तक ;
तुने भुला दिया कैसे कह दूँ ,
मेरे दिल में है आस अब तक /
सत् है ,सच है और है अच्छाई ,
जीवन में है तकलीफें और जुदाई ;
बहते आंसू थम भी जायेंगे ,
दाग जो अपनो ने दिए ,चोट जो दिल ने लिए ;
वो रह ही जायेंगे /
------------------------------------------------------------------------------------------------
कितना व्यस्त रहता है वो ;
कभी खोया कभी मस्त रहता है वो ;
यार मेरे नाराज होयुं कैसे ;
जनता हूँ अपनी आवारगी से त्रस्त रहता है वो
================================================================
कभी दामन बचाया , कभी ख़ुद को रुलाया ;
कभी भावः नही कहता ,कभी निगाहें नही भरता ;
बडा बेमिशाल है यार मेरा ;कर गुजरेगा सब मगर ;
कभी आहें नही भरता ;
---------------------------------------------------------------------------------------------
इंतजार कभी खतम नही होता ,
मोहब्बत का दूसरा अर्थ नही होता ;
ऐतराजों का राज कैसे जाने ,
ना शब्द कभी हजम नही होता /
तेरी खामोशी के हजार मतलब होंगे ,
तेरी हँसी के खास मतलब होंगे ;
तेरी हया है तेरी खामोशी अगर ;
मोहब्बत के हजार परवाने होंगे ;
आखों की बातें उलझाती हैं,
चुप्पी तेरी उकसाती है ;
शर्म है या इकरार है वो ;
खामोशी तेरी तड़पाती है /
अमरकांत : जन्म शताब्दी वर्ष डॉ. मनीष कुमार मिश्रा प्रभारी – हिन्दी विभाग के एम अग्रवाल कॉलेज , कल्याण पश्चिम महार...