Sunday, 6 September 2009

१४ सितम्बर हिन्दी दिवस

१४ सितम्बर हिन्दी दिवस
--------------------------------------------------------
हर साल १४ सितम्बर को ,
आता है हिन्दी दिवस ।
और शुरू हो जाती है ,हिन्दी पे बहस ।
हिन्दी का गौरव
हिन्दी का वैभव ,
इस पे विद्वानों में होती है चर्चा ,
हर जगह चल रही होती है परिचर्चा ।

पर क्या आप जानते है ?
की जब हिन्दी के सजते हैं समारंभ,
लगभग तभी होता है पितरपक्ष भी प्रारम्भ ।
जिस तरह पितरपक्ष में,
पिंडो का दान किया जाता है,
पुरखो को याद किया जाता है ,
ठीक उसी तरह हिन्दी दिवस पर,
हिन्दी को याद कर लिया जाता है ।
हिन्दी विद्वानों का सम्मान कर दिया जाता है ।

पितरपक्ष में बेचारे ब्राह्मण,
इतना पाते हैं भोज का निमंत्रण ,
की मुस्किल हो जाता है तैयकरना,
की कंहा है जाना,और कंहा है मना करना ।

हिन्दी के जानकार पंडित भी
कुछ इसी तरह परेसान होते हैं,
चार दिन की चादनी पे ,
अनायास मु़ग्ध होते हैं ।
दोस्तों,हिन्दी का आदर,
सिर्फ़ हिन्दी दिवस मनाने में नही,
दैनिक जीवन में उसे अपनाने से है ।
हिन्दी का आदर,
हिन्दी-हिन्दी चिल्लाने में नही ,
हिन्दी के प्रति समर्पण में है ।

-------------डॉ.मनीष कुमार मिश्रा

2 comments:

  1. sir g
    kripya ap batayenge ki apne apne blog me adsense kaise register karwawa,
    kyoki adsense registration form me hindi bhasa ka vikalp nahi hai...

    ReplyDelete
  2. sir g
    kripya ap batayenge ki apne apne blog me adsense kaise register karwawa,
    kyoki adsense registration form me hindi bhasa ka vikalp nahi hai...

    ReplyDelete

Share Your Views on this..

What should be included in traning programs of Abroad Hindi Teachers

  Cultural sensitivity and intercultural communication Syllabus design (Beginner, Intermediate, Advanced) Integrating grammar, vocabulary, a...