Saturday, 5 September 2009

नाराज हैं इस बात से की उन्हें हम याद करते हैं ;

नाराज हैं इस बात से की उन्हें हम याद करते हैं ;

क्या बताएं उनकी रंगीन मिजाजी ;

कैसे उनके महफ़िल में ढलकते पल्लू के किस्से ;

कैसे हमें बरबाद करते हैं /

आह हो या हो रुसवाई ;

पास हो या हो तेरी जुदाई ;

तेरी यादों में ही मैंने ,

है अपनी जिंदगी बितायी /

मुझे तेरी है तलाश अब तक ,

मुझमे में है दबी प्यास अब तक ;

तुने भुला दिया कैसे कह दूँ ,

मेरे दिल में है आस अब तक /

No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..

अमरकांत : जन्म शताब्दी वर्ष

          अमरकांत : जन्म शताब्दी वर्ष डॉ. मनीष कुमार मिश्रा प्रभारी – हिन्दी विभाग के एम अग्रवाल कॉलेज , कल्याण पश्चिम महार...