Tuesday, 9 April 2013

मैं नहीं चाहता चिर दुख

मैं नहीं चाहता चिर दुख
,
सुख दुख की खेल मिचौनी

खोले जीवन अपना मुख!

सुख-दुख के मधुर मिलन से

यह जीवन हो परिपूरण,

फिर घन में ओझल हो शशि,

फिर शशि से ओझल हो घन!


जग पीड़ित है अति दुख से


जग पीड़ित रे अति सुख से,


मानव जग में बँट जाएँ


दुख सुख से औ' सुख दुख से!


अविरत दुख है उत्पीड़न,


अविरत सुख भी उत्पीड़न,


दुख-सुख की निशा-दिवा में,


सोता-जगता जग-जीवन।


यह साँझ-उषा का आँगन,


आलिंगन विरह-मिलन का;


चिर हास-अश्रुमय आनन


रे इस मानव-जीवन का!

No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..

डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित

 डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित  दिनांक 16 जनवरी 2025 को ताशकंद स्टेट युनिवर्सिटी ऑफ ओरिएंटल स्टडीज ...