Monday, 29 April 2013

तेरे बाद वैसे तो कोई परेशानी नहीं है

तेरे बाद, वैसे तो कोई परेशानी नहीं है 

बस ज़िंदगी में,अब कोई नादानी नहीं है । 


उन निकम्मों के बारे में सोचना क्या ,

जिनकी अपने प्यार की,कोई कहानी नहीं है । 


हुस्न की उफ़नती नदी में जो डूबा नहीं ,

उसकी जवानी तो, कोई जवानी नहीं है । 


शोख़ है,दिलकश है और बहुत हसीन भी है 

मजा तो यह है कि, जादा सयानी नहीं है । 


No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..

राहत इंदौरी के 20 चुनिंदा शेर...

 राहत इंदौरी के 20 चुनिंदा शेर... 1.तूफ़ानों से आँख मिलाओ, सैलाबों पर वार करो मल्लाहों का चक्कर छोड़ो, तैर के दरिया पार करो 2.गुलाब, ख़्वाब, ...