Monday, 29 April 2013

तेरे बाद वैसे तो कोई परेशानी नहीं है

तेरे बाद, वैसे तो कोई परेशानी नहीं है 

बस ज़िंदगी में,अब कोई नादानी नहीं है । 


उन निकम्मों के बारे में सोचना क्या ,

जिनकी अपने प्यार की,कोई कहानी नहीं है । 


हुस्न की उफ़नती नदी में जो डूबा नहीं ,

उसकी जवानी तो, कोई जवानी नहीं है । 


शोख़ है,दिलकश है और बहुत हसीन भी है 

मजा तो यह है कि, जादा सयानी नहीं है । 


No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..

लास्लो क्रास्नाहोर्काई : 2025 के नोबेल पुरस्कार विजेता हंगेरियाई लेखक

 लास्लो क्रास्नाहोर्काई : 2025 के नोबेल पुरस्कार विजेता हंगेरियाई लेखक  बीसवीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में जब विश्व साहित्य ने उत्तर-आधुनिक य...