Friday, 11 December 2009

आज फिर न जाने क्यों ?


आज फिर न जाने क्यों ?
 -----------------------------------------
आज फिर न जाने क्यों ,
 वही पुराना यार याद आया है .
 बहुत दूर हु  उससे फिर भी,
 उसे बहुत ही करीब पाया है.
सोचता हूँ यूं भी  की -
आखिर वह मिला ही क्यों था मुझे ?
 तन्हाई
 दर्द
 हताशा
 जुदाई
 और ऐसी ही  बहुत सी सौगात मुझे,
 वह बिन मागे ही दे गया .
जो चाहा था,
 वो तो ना जाने कहा खो गया ?
 मैंने ने तो गुलाबो की खेती चाही थी,
 वो तो मुझे ही नागफनी कर गया.
 आज जब भी कभी ,
 कोई प्यार से बुलाता है,
 मुझे से दिल लगाता है ,
 मुझे अपना बनाना चाहता है,
 तो मुझे फिर वही याद आता है .
 न जाने क्यों ?-----------------क्यों ?              

No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..

राहत इंदौरी के 20 चुनिंदा शेर...

 राहत इंदौरी के 20 चुनिंदा शेर... 1.तूफ़ानों से आँख मिलाओ, सैलाबों पर वार करो मल्लाहों का चक्कर छोड़ो, तैर के दरिया पार करो 2.गुलाब, ख़्वाब, ...