Sunday, 29 November 2009

मेरी इक बात पे इक बात वो बोला ,[२]

मेरी इक बात पे इक बात वो बोला ,

क्या बात थी वो जो बात वो बोला !

न जजबात हों काबू तो न कोई बात बोलो तुम ;

जो हो अनिश्चित तो न तकरार बोलो तुम ;

मेरी इक बात पे इक बात वो बोला ,
क्या बात थी वो जो बात वो बोला !

भावों की हो उलझन तो न इकरार बोलो तुम ;

गुस्सा भी गर आए तो मुस्कराके बोलो तुम ;

मेरी इक बात पे इक बात वो बोला ,

क्या बात थी वो जो बात वो बोला !

No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..

लास्लो क्रास्नाहोर्काई : 2025 के नोबेल पुरस्कार विजेता हंगेरियाई लेखक

 लास्लो क्रास्नाहोर्काई : 2025 के नोबेल पुरस्कार विजेता हंगेरियाई लेखक  बीसवीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में जब विश्व साहित्य ने उत्तर-आधुनिक य...