Thursday, 26 November 2009

वीरों को श्रद्धांजलि

क्या ये जरुरी है की हम २६/११ को ही शहीदों को याद करे ? उनकी कुर्बानियां हमें सिर्फ़ आजही के दिन क्यो याद आनी चाहिए? क्या हमारी देशप्रेम की भावना सिर्फ़ १५ अगस्त और २६ जनवरी तक ही सिमित हो गई है ?
जब की ऐसा नही होना चाहिए। आज हम उनको सिर्फ़ अपनी कृतज्ञता ही अर्पण कर सकते है। और उनके रिश्तेदारोंको सहयोग। और हम ये दोनोंही चीज़े नही कर रहे है। ये सिर्फ़ आपके और हमारे सहयोग से ही सम्भव है । इसमे खोया सिर्फ़ आम जनता ने ही है तो आम जनता को ही आगे बढ़ना होगा । वीरोंको सिर्फ़ २६ जनवरी, १५ अगस्त और २६/११ को ही याद न करके हर दिन उनकी शहादत स्मरण करनी चाहिए।
जय हिंद ! जय भारत !

No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..

डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित

 डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित  दिनांक 16 जनवरी 2025 को ताशकंद स्टेट युनिवर्सिटी ऑफ ओरिएंटल स्टडीज ...