Monday, 22 August 2011

सत्ता वालों शर्म करो

अन्ना की ललकार है 
 सरकार ये गद्दार  है

इनके उपर नहीं भरोसा , 
क्योंकि नेता ये मक्कार हैं .

हिन्दुस्तानी जनता ने ,
 कर दी  अब यलगार है .
  
सत्ता वालों शर्म करो,
हो रहा तेरा धिक्कार है.

अन्ना को झुकाने की,
 हर चाल तेरी बेकार है.


No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..

के.एम.अग्रवाल महाविद्यालय, कल्याण(पश्चिम) - हिंदी विभाग : विश्वा अंतरराष्ट्रीय पत्रिका के जनवरी 2025

के.एम.अग्रवाल महाविद्यालय, कल्याण(पश्चिम) - हिंदी विभाग : विश्वा अंतरराष्ट्रीय पत्रिका के जनवरी 2025 :  विश्वा अंतरराष्ट्रीय पत्र...