Tuesday, 9 August 2011

तुमसे बात करना

तुमसे   बात करना 

 कभी-कभी मुश्किल होता है-

 कविता लिखने  से भी जादा .

उस दिन मैंने यूं ही कहा कि- 

काश ! तुमसी कोई दूसरी

 मेरी जिन्दगी में फिर आ जाती तो ,

जिंदगी का लुफ्त बदल जाता . 

इसपर तुमने गुस्साते हुवे कहा-

तुम्हारी जिन्दगी में ऐसा कुछ नहीं होनेवाला ,

 क्योंकि मेरी जैसी कोई मिल भी गयी तो,

 तुम तो वही रहोगे . 




No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..