Thursday, 18 August 2011

तिहाड़ जेल से भारत माँ का,बेटा खूब दहाड़ा है









  
अत्याचारी नेताओं को अन्ना ने ललकारा है 
 तिहाड़ जेल से भारत माँ का,बेटा  खूब दहाड़ा है . 

लोकतंत्र के गालों पे ,जिसने जड़ा तमाचा है
उनको सबक सिखाने को,भारत सारा जागा है .

अन्ना की आंधी के आगे , कोई ना टिक पायेगा 
 जो बीच राह में आएगा,तिनके सा उड़ जाएगा .

 संसद के गलियारों में,अन्ना ही अब गूंजेगा 
एक साथ भारत पूरा, उठकर दिल्ली पहुंचेगा .

वीर शहीदों की धरती को,अब तो हमे बचाना है
साथ में अन्ना के हमको, लोकपाल बिल लाना है.



वन्दे मातरम् !!
 जय हिंन्द !! 



    






No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..

एक शब्द में अध्यात्म की परिभाषा

 भगवान कृष्ण ने भगवद्गीता (अध्याय 9, श्लोक 22) में "योग" शब्द के माध्यम से अध्यात्म की परिभाषा दी है। यह श्लोक इस प्रकार है— अनन्य...