Saturday, 6 August 2011

भाषा भारती का उदघाटन

भाषा भारती का उदघाटन 

            आज  शनिवार दिनांक ६ अगस्त २०११ को  जूनिअर कालेज क़ी तरफ से भाषा भारती कार्यक्रम का उदघाटन किया गया. इस कार्यक्रम में हिंदी विषय के वक्ता के रूप में के.सी.कालेज के हिंदी विभागाध्यक्ष और वर्तमान में हिंदी अध्ययन मंडल मुंबई विद्यापीठ के अध्यक्ष डॉ. शीतला प्रसाद दुबे जी उपस्थित थे. आप ने अपने वक्तव्य में हिंदी के माध्यम से रोजगार के अवसरों क़ी चर्चा करते हुवे भाषाई झगड़ों क़ी निंदा क़ी

1 comment:

  1. manish ji hmai hindi sahitya ki ghar baithe jankari dene k liy dhanywad

    ReplyDelete

Share Your Views on this..

डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित

 डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित  दिनांक 16 जनवरी 2025 को ताशकंद स्टेट युनिवर्सिटी ऑफ ओरिएंटल स्टडीज ...