थमा हुआ समंदर पाया
आखों में खुशिओं का रेला
दिल में मचा बवंडर पाया
अनेक भाव विधाएं तेरी
हँसता कोई रोता कोई
दिल थामे बैठा है कोई
तू एक पर कितनी ही कथाएं तेरी
क्या क्या है अदाएं तेरी
कहीं कोमलताएं बेचीं
कही सरलताएं बेचीं
किया कहीं भावों का सौदा
कहीं तुने अदाएं बेचीं
तेरा इतिहास बदलता पाया
तेरा खास बदलता पाया
कब कौनसा रूप नजर आ जाये
हरदम खुद को डरता पाया
No comments:
Post a Comment
Share Your Views on this..