Saturday, 31 December 2011

जाते हुए इस साल में भी











जाते हुए इस साल में भी ,
तेरा सिलसिला कायम रहा ।
आनेवाले इस साल में भी,
तेरी ही जुस्तजू रहेगी ।

मेरे मौला
मेरी ज़िंदगी का कोई साल
उसके बिना ना हो ।
वो जो
ज़िंदगी का ख़्वाब है ।
ख्वाइश है ।
उम्मीद है ।
ज़रूरत है ।
इंतजार है ।
सपना है  ।
प्यार है ।
और विश्वास है ।  

No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..

राहत इंदौरी के 20 चुनिंदा शेर...

 राहत इंदौरी के 20 चुनिंदा शेर... 1.तूफ़ानों से आँख मिलाओ, सैलाबों पर वार करो मल्लाहों का चक्कर छोड़ो, तैर के दरिया पार करो 2.गुलाब, ख़्वाब, ...