Wednesday, 2 June 2010

जिसमे तुम्हारी याद ना हो,

जिसमे तुम्हारी याद ना हो,
 ऐसा कोई पल मेरे पास नहीं है .
 
 जिसमे तेरी महक शामिल ना हो,
 मेरी ऐसी कोई सांस नहीं है .
 
 चाहूँ किसी और को मैं लेकिन,
 किसी में तेरी वाली बात नहीं है .

 दूर कितना भी चली जाओ तुम ,
 मुझे भुला पाना आसान नहीं है .
 

No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..

लास्लो क्रास्नाहोर्काई : 2025 के नोबेल पुरस्कार विजेता हंगेरियाई लेखक

 लास्लो क्रास्नाहोर्काई : 2025 के नोबेल पुरस्कार विजेता हंगेरियाई लेखक  बीसवीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में जब विश्व साहित्य ने उत्तर-आधुनिक य...