Tuesday, 13 January 2009

सृजन सन्दर्भ त्रैमासिक पत्रिका


सृजन सन्दर्भ मुंबई से निकलनेवाली एक त्रैमासिक पत्रिका है । डॉ सतीश पाण्डेय इसके संपादक हैं। पत्रिका का प्रयास मुझे अच्छा लगा । आप यदि हिन्दी की कोई नई पत्रिका खोज रहे हैं जिसका हर अंक संग्रहणीय हो, तो आप इस पत्रिका की वार्षिक सदस्यता ले सकते हैं । इस पत्रिका का हर अंक किसी एक महत्वपूर्ण विषय पर केन्द्रित रहता है ।
पत्रिका की वार्षिक सदस्यता १०० रुपये हैं । आप ''प्रज्ञा प्रकाशन '' के नाम चेक भेज कर इसकी सदस्यता ले सकते हैं । संपादक का पता निम्नलिखित है ।
डॉ.सतीश पाण्डेय
अध्यक्ष हिन्दी विभाग
के.जे.सोमैया कॉलेज आफ आर्ट्स ,साअंस एंड कामर्स
विद्या विहार
मुंबई
मोबाइल-९८२०३८५७०५
पत्रिका देखने के बाद अपनी राय अवस्य दें .

2 comments:

  1. मनीष जी की बात से मैं सहमत हूँ| मैंने भी पत्रिका के सभी अंक पढ़े है| बस एक तथ्यात्मक भूल को सुधारना चाहुँगा|पत्रिका के सम्पादक एक नहीं दो हैं |

    ReplyDelete
    Replies
    1. ji aap sahi hain . bhai DR.SANJIV DUBEY bhi iske sampadak hain jo indino CENTRAL UNIVERSITY GUJRAAT me kaaryrat hain .

      Delete

Share Your Views on this..