कभी तो चाहत को आवाज दे देते /
Labels: mohabbat, हिन्दी कविता hindi poetry
ONLINE HINDI JOURNAL
Labels: mohabbat, हिन्दी कविता hindi poetry
Labels: mohabbat, हिन्दी कविता hindi poetry
Labels: myth about fat
Labels: कल और आज, हिन्दी कविता hindi poetry
Labels: कल और आज, राहें, हिन्दी कविता hindi poetry
न आस हो न प्यास हो न झुलाता विश्वास हो ;
न प्यास हो ,न विलास हो पर जीवन की साँस हो ;
वक्त ना धूमिल कर सके समय साथ जो चल सके ;
व्यक्त तो हुआ नही पर अव्यक्त जो न रह सके ;
दुरी जिसे न मोड़ सके तकलीफे जिसे न तोड़ सके ;
वो मेरा अहसास हो ,तुम वही मेरा प्यार हो /
भाग्य में है क्या ,क्या पता ;
राह में है क्या , क्या पता ;
भाव में है क्या , क्या पता ;
भूत तो इतिहास है ,आज कहाँ तेरा साथ है ;
भविष्य में है क्या ,क्या पता ?
दिल से मोहब्बत जाती नही ,
प्यार को दूरी भाती नहीं ;
बाँहों में भींच लेना अपने सपनों में तू मुझे ;
मुझे आज कल नीद आती नही /
जीवन की उलझनों में उलझाना क्या ;
रिश्ते के भ्रमो में भटकना क्या ;
ह्रदय की गहराइयों में झाक के देखो ;
प्यार के रिश्ते में झगड़ना क्या ?
Labels: कल और आज, हिन्दी कविता hindi poetry
तेरे बुलावे का इंतजार करता रह गया ,
सपनों को ख्वाब करता रह गया ;
दिल आखों से ना बह जाए कहीं ,
मै जजबातों पे इख़्तियार करता रह गया /
उनमे अहसास ना होता तो कोई बात न थी ,
उन्हें प्यार ना होता तो कोई बात न थी ;
रवायतों जिंदगी की कवायतों ने उन्हें थाम लिया ,
तेरी तमन्नाओं की फरियाद होती तो कोई बात न थी /
आशाओं के तिनके ने मुझे थाम लिया ,
हताशा टूट भी जाती तो कोई बात न थी /
मैं ना का इंतजार करता रह गया ;
तू मेरी मौत पे भी ना आती तो कोई बात न थी /
Labels: मोहब्बत, हिन्दी कविता hindi poetry