Saturday, 17 August 2013

साहित्यिक शोध आलेखों को प्रकाशित करने की महती योजना

 मित्रों,
     सादर प्रणाम  ।
      आप को बताते हुए खुशी हो रही है कि  साहित्यिक शोध आलेखों को प्रकाशित करने की महती योजना के अंतर्गत “ शोध मीमांसा ’’ शीर्षक से एक पुस्तक प्रकाशित करने की योजना पे कार्य कर रहा हूँ । यह पुस्तक ISBN नंबर के साथ प्रकाशित होगी और प्रकाशित पुस्तक की एक प्रति लेखक को डाक द्वारा भेजी जाएगी । एक से अधिक प्रति,पुस्तक का उचित मूल्य चुका के प्राप्त किया जा सकेगा ।
     आप अपना कोई हिन्दी में लिखा मौलिक आलेख मंगल फांट में टाइप करmanishmuntazir@gmail.com पे 25 सितंबर 2013  तक भेज सकते हैं । आलेख2000 शब्दों से अधिक न हो । आलेख के साथ 1000 रुपए सहयोग राशि के रूप में भेजने होंगे । एक से अधिक आलेख पे प्रति आलेख सहयोग राशि 1000 रुपए देय होगा । सहयोग राशि कैनरा बैंक,स्टेशन रोड़, कल्याण (पश्चिम) के खाता क्रमांक0209101054288 में मनीष कुमार सी. मिश्रा के नाम सीधे जमा किया जा सकता है ।
           प्रकाशित  पुस्तक की एक प्रति आप के पास 10 नवंबर,2013  तक भेज दी जाएगी  ।
          अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें ---------------------------------------------
                                              डॉ मनीष कुमार मिश्रा
                                              मो. 808030312
                        
                                           

No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..

What should be included in traning programs of Abroad Hindi Teachers

  Cultural sensitivity and intercultural communication Syllabus design (Beginner, Intermediate, Advanced) Integrating grammar, vocabulary, a...