Saturday, 17 August 2013

साहित्यिक शोध आलेखों को प्रकाशित करने की महती योजना

 मित्रों,
     सादर प्रणाम  ।
      आप को बताते हुए खुशी हो रही है कि  साहित्यिक शोध आलेखों को प्रकाशित करने की महती योजना के अंतर्गत “ शोध मीमांसा ’’ शीर्षक से एक पुस्तक प्रकाशित करने की योजना पे कार्य कर रहा हूँ । यह पुस्तक ISBN नंबर के साथ प्रकाशित होगी और प्रकाशित पुस्तक की एक प्रति लेखक को डाक द्वारा भेजी जाएगी । एक से अधिक प्रति,पुस्तक का उचित मूल्य चुका के प्राप्त किया जा सकेगा ।
     आप अपना कोई हिन्दी में लिखा मौलिक आलेख मंगल फांट में टाइप करmanishmuntazir@gmail.com पे 25 सितंबर 2013  तक भेज सकते हैं । आलेख2000 शब्दों से अधिक न हो । आलेख के साथ 1000 रुपए सहयोग राशि के रूप में भेजने होंगे । एक से अधिक आलेख पे प्रति आलेख सहयोग राशि 1000 रुपए देय होगा । सहयोग राशि कैनरा बैंक,स्टेशन रोड़, कल्याण (पश्चिम) के खाता क्रमांक0209101054288 में मनीष कुमार सी. मिश्रा के नाम सीधे जमा किया जा सकता है ।
           प्रकाशित  पुस्तक की एक प्रति आप के पास 10 नवंबर,2013  तक भेज दी जाएगी  ।
          अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें ---------------------------------------------
                                              डॉ मनीष कुमार मिश्रा
                                              मो. 808030312
                        
                                           

No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..