Tuesday, 7 May 2013

आवारगी 3


          आदत है बहकने की, बहक जाता हूँ
          उसे जब भी देखता हूँ, दहक जाता हूँ

          मुँह तोड़ देता हूँ, सभी के सवालों का
          पर सामने उसके ही मैं, हिचक जाता हूँ  

          पास मेरे हैं, तनहा रातें, यादें, बातें
          इनमें उसकी ख़ुशबू है, सो महक जाता हूँ
        
          वो जब रोशनी की शहतीरों सी बिखरती है
          मैं भोर के पंछियों की तरह ,चहक जाता हूँ

No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..

डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित

 डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित  दिनांक 16 जनवरी 2025 को ताशकंद स्टेट युनिवर्सिटी ऑफ ओरिएंटल स्टडीज ...