शायद हमारे बीच में कोई रिश्ता है
राधा और कृष्ण सा कोई किस्सा है
जब कोई पूछता है तेरे बारे में
कह देता हूँ कि - मेरी जिज्ञासा है
अपनी –अपनी मर्यादाओं में
हम दोनों की ही अभिलाषा है
अनुबंधों के संबंधों से परे कहीं
सुंदर सा अपना कुछ बिखरा-बिखरा
है
No comments:
Post a Comment
Share Your Views on this..