Friday, 7 September 2012

अलसायी सी अंगड़ाई के साथ


अलसायी सी अंगड़ाई के साथ
आज उन्होने फोन पे बात की ।
हाल पूछ कर ,
उन्होने बेहाल किया ।
उनकी खुली-खुली ज़ुल्फों का,
वो मखमली ख़याल ,
मुझे फिर से बहला गया ।
कोई दर्द पुराना था,
जिसे फिर से,
आज वो जगा गया ।
उसकी हर बात,
कविता सी है।
उसने जब भी बात कि
मैं एक कविता लिख ले गया ।
ये सब प्यार का असर है वरना,
वो कहाँ , मैं कहाँ और कविता कहाँ ।
तनहाई यूं तो ,
सबसे बड़ा हमसफर है लेकिन
बिना उसके कुछ अधूरा रह गया ।



No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..

International conference on Raj Kapoor at Tashkent

  लाल बहादुर शास्त्री भारतीय संस्कृति केंद्र ( भारतीय दूतावास, ताशकंद, उज्बेकिस्तान ) एवं ताशकंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ ओरिएंटल स्टडीज़ ( ताशकं...