Friday, 7 September 2012

अलसायी सी अंगड़ाई के साथ


अलसायी सी अंगड़ाई के साथ
आज उन्होने फोन पे बात की ।
हाल पूछ कर ,
उन्होने बेहाल किया ।
उनकी खुली-खुली ज़ुल्फों का,
वो मखमली ख़याल ,
मुझे फिर से बहला गया ।
कोई दर्द पुराना था,
जिसे फिर से,
आज वो जगा गया ।
उसकी हर बात,
कविता सी है।
उसने जब भी बात कि
मैं एक कविता लिख ले गया ।
ये सब प्यार का असर है वरना,
वो कहाँ , मैं कहाँ और कविता कहाँ ।
तनहाई यूं तो ,
सबसे बड़ा हमसफर है लेकिन
बिना उसके कुछ अधूरा रह गया ।



No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..

लास्लो क्रास्नाहोर्काई : 2025 के नोबेल पुरस्कार विजेता हंगेरियाई लेखक

 लास्लो क्रास्नाहोर्काई : 2025 के नोबेल पुरस्कार विजेता हंगेरियाई लेखक  बीसवीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में जब विश्व साहित्य ने उत्तर-आधुनिक य...