Monday, 25 October 2010

खफा रहते हो

खफा  रहते हो ,
रुसवा करते हो ,
तल्खी जब बढ जाती है
तो अदा कहते हो /


गम से गुरेज नहीं
तब्बसुम से परहेज नहीं
साथ गर मिले तेरा
तो काटों से भी बैर नहीं

1 comment:

Share Your Views on this..

अमरकांत जन्मशती पर के एम अग्रवाल महाविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न ।

अमरकांत जन्मशती पर   के एम अग्रवाल महाविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न ।   कल्याण (पश्चिम) स्थित के. एम. अग्रवाल महाविद्...