Thursday, 14 October 2010

दर्दे अहसास नहीं है ये ऐ यारा

दर्दे अहसास नहीं है ये ऐ यारा
प्यास नहीं है ये ऐ यारा
चाह है उन आखों में खोने की
चाह है कुछ पल जीने की

=========================================

दर्द नहीं है रुसवाई है
अपनो से ठोकर खायी है
खुशियों बिन चल भी जाये
क्या करे जब जुदाई है

=========================================

No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..

अमरकांत जन्मशती पर के एम अग्रवाल महाविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न ।

अमरकांत जन्मशती पर   के एम अग्रवाल महाविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न ।   कल्याण (पश्चिम) स्थित के. एम. अग्रवाल महाविद्...