तुम मेरा प्यार हो ;मेरा आधार हो
--------------------------------
बड़ी खुबसूरत हो ;घटाओं की मुरत हो ;
नदी की गरमी हो , पर्वतों की नरमी हो ;
गुलाब की काया हो , चाँद की माया हो ;
सूरज की शीतलता हो , मन की निर्मलता हो ;
बच्चों का स्वभाव हो , दिल का कयास हो ;
तन की प्यास हो ; मन का अहसास हो ;
बड़ी बेमिशाल हो ,वाकई लाजवाब हो /
No comments:
Post a Comment
Share Your Views on this..