Thursday, 6 August 2015

बारिश में भीगना

16. बारिश में भीगना

बारिश में भीगना
आलोचना है
सख्त और तर्कहीन
सामाजिक रूढ़ियों की ।
खिलते, मचलते
और गुनगुनाते गीतों की
गुंजाइश
और है गुजारिश भी ।
आवारगी की ख्वाइश
अनजान रास्ते
और मंजिल के नाम पर
बस सफ़र ही सफ़र ।
उजाले की दहलीज पर
अँधेरे का दम तोड़ना
क्या नहीं होता
तृप्त होने के जैसा ?
बारिश की बूँदें
किसी की रहमत सी
जब बरसती हैं
तब तरसती आँखों में
कुछ पूर्ण सा होता है ।
अधूरा वह रास्ता
जो किस्सों से भरा है
दरअसल जीने की
कठिन पर ज़रूरी शर्त है ।
एक गुमराह पैग़म्बर
और प्रेम में पगी
कोई दो जोड़ी आँखें
मलंग न हों
तो क्या हों ?
एक मासूम लड़की
नंगे पाँव
निकल पड़े चुपचाप
बूंदों से लिपटने
ज़िन्दगी इतनी सुंदर
सहज,सरल
और प्यार से भरी
आख़िर क्यों न हो ?


No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..

डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित

 डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित  दिनांक 16 जनवरी 2025 को ताशकंद स्टेट युनिवर्सिटी ऑफ ओरिएंटल स्टडीज ...