Friday, 10 June 2011

मेरे लिए एक समाचार था

कल महीनो बाद , वही फोन आया जिसका इन्तजार था 
कुछ गिले- शिकवों के बाद, मेरे लिए एक समाचार था . 

वो अब, जब, हो गए हैं  किसी और के तो,बताना नहीं भूले 
कि मैं उनका एक दोस्त रहा, जो मोहब्बत में वफादार था. 

   
   

1 comment:

Share Your Views on this..

ताशकंद संवाद: उज़्बेकिस्तान से प्रकाशित पहली ई पत्रिका

https://tashkantsamvad.blogspot.com/?m=1 साथियों , आप के साथ यह खबर साझा करते हुए खुशी हो रही है कि उज़्बेकिस्तान, ताशकंद से हिन्दी की पहली ...