Tuesday, 20 March 2012

वेब मीडिया और हिंदी का वैश्विक परिदृश्य -इस विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय परिसंवाद


    • Friday, January 11, 2013
    • 5:30am until 8:30am
  • Kalyan, Maharashtra, India, पड्घा रोड़, गांधारी विलेज





  • आगामी शैक्षणिक वर्ष 2012-2013 की 11-12 जनवरी को के.एम. अग्रवाल महाविद्यालय,कल्याण,महाराष्ट्र,भारत का हिंदी विभाग वेब मीडिया और हिंदी का वैश्विक परिदृश्य -इस विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय परिसंवाद आयोजित करने जा रहा है ।
    इस परिसंवाद में देश- विदेश से कई मेहमानों के शामिल होने की संभावना है । विश्व विद्यालय अनुदान आयोग, महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी, भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद और कई अन्य संस्थाओं से अनुदान प्राप्त करने के प्रयास जारी हैं । साथ ही साथ कई हिंदी से जुड़ी विदेशी संस्थाओं से भी अनुदान के प्रयास जारी हैं ।
    वेब मीडिया और हिन्दी का अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य इस विषय पर एक पुस्तक निकालने की भी योजना पर काम कर रहा हूँ । आप सभी अपने आलेख इस पुस्तक के लिए भेज सकते हैं । आप का आलेख संपादन मंडल द्वारा स्वीकृत किये जाने के बाद आप को तुरंत इसकी सूचना दी जाएगी । इस पुस्तक में अपने आलेख सम्मिलित कराने के लिए आप को किसी तरह शुल्क नहीं देना होगा । पुस्तक ISBN नंबर के साथ छपेगी । पुस्तक छपने के बाद उसकी एक प्रति आप को मुफ्त में उपलब्ध करायी जाएगी ।


    पुस्तक के लिए आलेख भेजने की अंतिम तिथि 30 जून 2012 है ।

    आप जिन उप विषयों पे आलेख लिखें, वो इस प्रकार हों

    मीडिया का बदलता स्वरूप और इन्टरनेट
    व्यक्तिगत पत्रकारिता और वेब मीडिया
    वेब मीडिया और हिंदी
    हिंदी के विकास में वेब मीडिया का योगदान
    भारत में इन्टरनेट का विकास
    वेब मीडिया और शोसल नेटवरकिंग साइट्स
    लोकतंत्र और वेब मीडिया
    वेब मीडिया और प्रवासी भारतीय
    हिंदी ब्लागिंग स्थिति और संभावनाएं
    इंटरनेट जगत में हिंदी की वर्तमान स्थिति
    हिंदी भाषा के विकाश से जुड़ी तकनीक और संभावनाएं
    इन्टरनेट और हिंदी ; प्रौद्योगिकी सापेक्ष विकास यात्रा
    व्यक्तिगत पत्रकारिता और ब्लागिंग
    हिंदी ब्लागिंग पर हो रहे शोध कार्य
    हिंदी की वेब पत्रकारिता
    हिंदी की ई पत्रिकाएँ
    हिंदी के अध्ययन-अध्यापन में इंटरनेट की भूमिका
    हिंदी भाषा से जुड़े महत्वपूर्ण साफ्टव्येर
    हिंदी टंकण से जुड़े साफ्टव्येर और संभावनाएं
    वेब मीडिया , सामाजिक सरोकार और व्यवसाय
    शोसल नेटवरकिंग का इतिहास
    वेब मीडिया और अभिव्यक्ति के खतरे
    वेब मीडिया बनाम सरकारी नियंत्रण की पहल
    वेब मीडिया ; स्व्तंत्रता बनाम स्वछंदता
    इन्टरनेट और कापी राइट
    वेब मीडिया और हिंदी साहित्य
    वेब मीडिया पर उपलब्ध हिंदी की पुस्तकें
    हिंदी वेब मीडिया और रोजगार
    भारत में इन्टरनेट की दशा और दिशा
    हिंदी को विश्व भाषा बनाने में तकनीक और इन्टरनेट का योगदान
    बदलती भारती शिक्षा पद्धति में इन्टरनेट की भूमिका
    लोकतंत्र , वेब मीडिया और आम आदमी
    सामाजिक न्याय दिलाने में वेब मीडिया का योगदान
    भारतीय युवा पीढ़ी और इन्टरनेट
    वेब मीडिया सिद्धांत और व्यव्हार


    आप अपने आलेख भेज सहयोग करे । आप के सुझाओ का भी स्वागत है ।
    आलेख यूनिकोड में भेजें ।

    आप इस साहित्यिक अनुष्ठान मे जिस तरह भी सहयोग देना चाहें, आप अवश्य सूचित करें ।

    डॉ मनीष कुमार मिश्रा
    अध्यक्ष - हिंदी विभाग
    के . एम . अग्रवाल महाविद्यालय 421301
    गांधारी विलेज, पडघा रोड , कल्याण - पश्चिम
    महाराष्ट्र
    8080303132
    manishmuntazir@gmail.com
    www.onlinehindijournal.blogspot.com
    www.kmagrawalcollege.org

No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..

International conference on Raj Kapoor at Tashkent

  लाल बहादुर शास्त्री भारतीय संस्कृति केंद्र ( भारतीय दूतावास, ताशकंद, उज्बेकिस्तान ) एवं ताशकंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ ओरिएंटल स्टडीज़ ( ताशकं...