Tuesday, 24 January 2012

पहला प्यार

 पहला प्यार पहला प्यार होता है । 
 आखिर यह जब भी होता है,
 पहला ही होता है ।


शायद यही कारण है कि
यह इतना आकर्षक और मोहक होता है । 
शाश्वत भी यह , 
इसी कारण होता है ।  


नव पर नव की अभिलाषा,
प्यार में ही संभव है । 
आगे बढ़ना ही,प्यार है । 
 नया ही प्यार है ।  


पहला प्यार ,
दरअसल भ्रम है 
प्यार हमेशा ही , 
 पहला ही होता है । 

No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..

International conference on Raj Kapoor at Tashkent

  लाल बहादुर शास्त्री भारतीय संस्कृति केंद्र ( भारतीय दूतावास, ताशकंद, उज्बेकिस्तान ) एवं ताशकंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ ओरिएंटल स्टडीज़ ( ताशकं...